गुरु नानक जयंती की पूर्व संध्या पर अमृतसर का स्वर्ण मंदिर स्वर्णिम रोशनी में नहा उठा। दीयों और रंगीन लाइटों से सजे हरमंदिर साहिब परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। देश-विदेश से आए भक्तों ने मत्था टेका, कीर्तन सुना और गुरु नानक देव जी के उपदेशों को याद किया। सरोवर में झिलमिलाती रोशनी का प्रतिबिंब पूरे माहौल को अलौकिक बना रहा था। SGPC की ओर से फूलों और दीयों की भव्य सजावट की गई, जबकि लंगर सेवा और कीर्तन ने पूरे शहर को भक्ति के रंग में रंग दिया। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी स्वर्ण मंदिर पहुंचकर दर्शन किए और प्रदेशवासियों को गुरु पर्व की शुभकामनाएं दीं। रोशनी, भक्ति और एकता के इस उत्सव में अमृतसर का आसमान “वाहे गुरु जी की फतेह” के जयकारों से गूंज उठा।
Advertisment
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें