Rahul Gandhi on Gujarat Visit: कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को गुजरात के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि हम गुजरात में बीजेपी को हराने वाले हैं और कांग्रेस का कोई भी कार्यकर्ता किसी से डरता नहीं है। इससे पहले राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की। वो राजकोट गेम जोन हादसे, मोरबी ब्रिज और सूरत हादसे के पीड़ितों से मिले।
LIVE: Address to Congress Workers | Ahmedabad, Gujarat https://t.co/yqLtny26yg
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 6, 2024
राहुल गांधी ने साधा बीजेपी पर निशाना
विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi on Gujarat Visit) ने कहा, “बीजेपी की पूरी मूवमेंट राम मंदिर, अयोध्या की थी।
शुरुआत आडवाणी जी ने की थी, रथयात्रा की थी। कहा जाता है नरेंद्र मोदी जी ने उस रथयात्रा में आडवाणी जी की मदद की थी।
मैं संसद में सोच रहा था कि उन्होंने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की और प्राण प्रतिष्ठा में अडानी-अंबानी जी दिख गए लेकिन गरीब व्यक्ति नहीं दिखा।
संसद में मैंने अयोध्या के सांसद से पूछा कि, ये भाजपा ने अपनी पूरी राजनीति चुनाव के पहले इन्होंने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की, लेकिन INDIA गठबंधन अयोध्या में चुनाव जीत गया, यह क्या हुआ?”
‘लोगों को नहीं मिला मुआवजा’
बकौल राहुल गांधी ‘उन्होंने (अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद) ने कहा राहुल जी मुझे पता लग गया था कि मैं अयोध्या से चुनाव लड़ने वाला हूं और जीतने भी वाला हूं।
उन्होंने कहा, मुझे अयोध्या के लोग कहते थे कि अयोध्या में मंदिर बनाने के लिए हमारी जमीन ली गई, कई दुकानें घर तोड़े गए और सरकार ने आज तक लोगों को मुआवजा नहीं दिया।
अयोध्या का बड़ा एयरपोर्ट बना उसमें अयोध्या के किसानों की कीमती जमीन गई, जिसमें किसानों को आज तक मुआवजा नहीं मिला। अयोध्या की प्राण प्रतिष्ठा में अयोध्यावासी ही नहीं थे।’
राहुल ने कहा- हम गुजरात में बीजेपी को हराएंगे
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि अब हम इनको सबक सिखाएंगे
और इनकी सरकार (बीजेपी) को तोड़ेंगे। नरेंद्र मोदी वाराणसी से नहीं अयोध्या से लड़ना चाहते थे, लेकिन हार के डर की वजह से वो वहां से चुनाव नहीं लड़े।
हमने वाराणसी में कुछ गलती कर दी, लेकिन अयोध्या में हमने उन्हें हराया। इस बार हम उन्हें गुजरात में भी हराने वाले हैं। आप को बिलकुल भी डरना नहीं है।
मोदी को कोई पसंद नहीं करता, उनसे डरते हैं लोग
सांसद राहुल गांधी ने कहा- PM मोदी (PM Narenrda Modi) को कोई पसंद नहीं करता।
सिर्फ लोग उनसे डरते हैं। वे जब खड़े होते हैं तो सब लोग डर जाते हैं। एक आदमी के सामने पार्टी कार्यकर्ता की हवा निकल गई, आरएसएस की हवा निकल गई।
लेकिन कांग्रेस में ऐसा नहीं होता है। कांग्रेस के किसी भी नेता के सामने कार्यकर्ता खड़ा हो सकता है और अपनी बात कह सकता है।
ये भी पढ़ें: Hathras Stampede: हाथरस भगदड़ हादसे में फरार हुए भोले बाबा ने मीडिया को दिया बयान, कहा- घटना से बहुत दुखी हूं
हिंदू संगठनों ने राहुल गांधी के पुतले जलाए
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शनिवार दोपहर करीब 1 बजे अहमदाबाद पहुंचे।
राहुल के पहुंचने से पहले ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने उनके पुतले जलाए।
दोनों दलों के कार्यकर्ता संसद में राहुल के कथित हिंदू विरोधी बयान का विरोध कर रहे हैं। पुलिस ने हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है।