Advertisment

CG Jheeram Ghati Attack: झीरम कांड पर डॉ. रमन सिंह ने कहा- जिस दिन रिपोर्ट विधानसभा में आएगी सार्वजनिक होगी

CG Jheeram Ghati Attack: झीरम कांड पर डॉ. रमन सिंह ने कहा- जिस दिन रिपोर्ट विधानसभा में आएगी सार्वजनिक होगी, जानें कांग्रेस क्या बोली

author-image
BP Shrivastava
CG Jhiram Ghati Attack

CG Jheeram Ghati Attack: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने सीजी झीरम घाटी अटैक मामले में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, झीरम कांड की रिपोर्ट जैसे ही विधानसभा में आएगी उसी दिन सार्वजनिक की जाएगी। डॉ. रमन सिंह के बयान पर कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भी चाहती है कि झीरम कांड की रिपोर्ट सार्वजनिक हो। साथ ही उन्होंने ने झीरम की घटना के लिए बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया (CG Jhiram Ghati Attack) है।

Advertisment

बीजेपी झीरम कांड की असली गुनहगार- कांग्रेस

डॉ. रमन सिंह के बयान पर कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि 'कांग्रेस पार्टी भी चाहती है की रिपोर्ट सार्वजनिक हो।' उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी ही झीरम कांड की असली गुनहगार है।

सबसे बड़ी वारदातों में से एक है झीरम कांड

झीरम कांड देश की सबसे बड़ी खून वारदातों में से एक है। यह घटना 25 मई 2013 को घटी थी। उस वक्त कांग्रेस के कई दिग्गज कांग्रेसी नेता परिवर्तन यात्रा कर रहे थे। इस यात्रा के दौरान उनका काफिला सुकमा से लौट रहा था। जैसे ही उनका काफिला दरभा के झीरम घाटी पहुंचा, वैसे ही घात लगाए बैठे नक्सलियों ने काफिले पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी थी। इस घटना में नेताओं, सुरक्षाबलों को मिलाकर 33 लोगों की मौत हो गई थी। बताते हैं कांग्रेस नेता महेंद्र कर्मा पर 100 से ज्यादा गोलियां दागी गई थीं। आज भी इस कांड को याद करके नेता सिहर उठते (CG Jhiram Ghati Attack) हैं।

500 से ज्यादा नक्सलियों ने दिया था घटना को अंजाम

इस कांड को 500 से ज्यादा नक्सलियों ने अंजाम दिया था इन नक्सलियों में 300 हार्डकोर नक्सली थे। ये नक्सली बीजापुर, सुकमा, दरभा और दंतेवाड़ा से बुलाए गए थे। इनती बड़ी संख्या में नक्सलियों की तैनाती का खुफिया तंत्र को अंदाजा भी नहीं था। बताया जाता है कि इस घटना में कई नक्सली भी घायल हुए (CG Jhiram Ghati Attack) थे।

Advertisment

ये भी पढ़ें: CG Trains Cancelled: छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 29 ट्रेनें फिर रद्द, 10 से 28 सितंबर तक यात्रियों की बढ़ी परेशानी, जानें क्या है वजह

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: हेमा मालिनी CG में देंगी डांस परफॉर्मेंस, CM को चक्रधर समारोह का न्योता, ये 7 पद्मश्री कलाकार देंगे प्रस्तुति

Congress कांग्रेस chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज bjp बीजेपी dr raman singh anand shukla डॉ. रमन सिंह CG Jheeram Valley Attack CG Assembly Speaker Dr. Raman Singh Jheeram incident report सीजी झीरम घाटी अटैक सीजी विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह झीरम कांड की रिपोर्ट आनंद शुक्ला
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें