Advertisment

MP NEWS : Sahara की जमीनों के सवाल पर Sanjay Pathak को याद आई Hema Malini, कहा- आप डांस कर रहे थे.?

author-image
Bansal news
MP NEWS : Sahara की जमीनों के सवाल पर Sanjay Pathak को याद आई Hema Malini, कहा- आप डांस कर रहे थे.?

Sahara की जमीनों के सवाल पर Sanjay Pathak को याद आई Hema Malini, कहा- आप डांस कर रहे थे.?

Advertisment

बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री संजय पाठक का ये बयान सुन आप भी चौंक गए होंगे... मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन, विधानसभा पहुंचे संजय पाठक से पत्रकारों ने सहारा की जमीनों से जुड़ा सवाल किया... इस पर विधायक ने सवाल पूछने वाले पत्रकार से ही बेतुका सवाल पूछ डाला... उन्होंने अपनी ही पार्टी की सांसद हेमा मालिनी का नाम लेते हुए कहा - 'कल रात को आप हेमा मालिनी के साथ डांस कर रहे थे...सहारा समूह की 310 एकड़ जमीन का है.... इस जमीन को 90 करोड़ रुपए में बेचा गया था... आरोप है कि, इस राशि को सेबी के खाते में जमा न करके सहारा इंडिया रियल स्टेट लिमिटेड, सहारा हाउसिंग इन्वेस्टमेंट कार्पोरेशन और प्राइवेट शैल कंपनियों के खातों में पैसे ट्रांसफर किए गए.... संजय पाठक पर आरोप है कि, उन्होंने सहारा ग्रुप से मिलीभगत कर धांधली की निवेशकों के पैसे नहीं दिए.. इसे लेकर शिकायत भी हुई और बीजेपी विधायक संजय पाठक EOW की रडार पर हैं... आर्थिक अपराध शाखा ने विधायक संजय पाठक के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की है...

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें