Advertisment

Omicrone cases in india: कोविड-19 की गंभीरता में कमी ला सकता है ओमीक्रोन

दक्षिण अफ्रीका में हुए एक अनुसंधान में सामने आया है कि कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से भविष्य में कोविड-19 बीमारी की गंभीरता में कमी आ सकती है और व्यक्ति तथा सामुदायिक स्तर पर संक्रमण कम हानिकारक हो सकता है। यह नतीजे, इससे पहले हुए अध्ययन से मेल खाते हैं।  अफ्रीका स्वास्थ्य अनुसंधान संस्थान के अनुसंधानकर्ताओं ने, नवंबर और दिसंबर में ओमीक्रोन से संक्रमित 23 लोगों ने नमूनों में पाया कि वायरस का यह स्वरूप (ओमीक्रोन), डेल्टा से हुए संक्रमण से उपजी प्रतिरक्षा को मात दे सकता है।

author-image
Bansal news
Omicrone cases in india:  कोविड-19 की गंभीरता में कमी ला सकता है ओमीक्रोन

जोहानिसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका में हुए एक अनुसंधान में सामने आया है कि कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से भविष्य में कोविड-19 बीमारी की गंभीरता में कमी आ सकती है और व्यक्ति तथा सामुदायिक स्तर पर संक्रमण कम हानिकारक हो सकता है। यह नतीजे, इससे पहले हुए अध्ययन से मेल खाते हैं।  अफ्रीका स्वास्थ्य अनुसंधान संस्थान के अनुसंधानकर्ताओं ने, नवंबर और दिसंबर में ओमीक्रोन से संक्रमित 23 लोगों ने नमूनों में पाया कि वायरस का यह स्वरूप (ओमीक्रोन), डेल्टा से हुए संक्रमण से उपजी प्रतिरक्षा को मात दे सकता है।

Advertisment

  डेल्टा से संक्रमित हुए लोगों को भी संक्रमित कर सकता है ओमीक्रोन

अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि इससे पता चलता है कि ओमीक्रोन, डेल्टा से संक्रमित हुए लोगों को फिर से संक्रमित कर सकता है लेकिन इसका उल्टा नहीं होता। अध्ययन करने वाले वैज्ञानिकों ने कहा, “इसका असर इस पर निर्भर करेगा कि क्या वास्तव में ओमीक्रोन डेल्टा से कम रोगजनक है या नहीं। अगर ऐसा है तो कोविड-19 बीमारी के गंभीर होने की आशंका कम हो जाएगी और संक्रमण व्यक्ति तथा सामुदायिक स्तर पर कम हानिकारक होगा।”

omicron omicron covid omicron covid variant omicron covid-19 variant omicron variant omicron variant in india omicron vaccine omicron cases in india omicron in india omicron India omicron news omicron news india omicron variant cases in india omicron symptoms omicron virus omicron cases omicron severity kerala omicrone cases kerala omicrone news omicron fear omicrone omicrone alert omicrone in kerala omicrone latest omicrone news umicron
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें