Advertisment

Omicron virus BF.7 Variant: अमेरिका से लौटे चार लोगों में मिला संक्रमण ! पश्चिम बंगाल से आई खबर

पश्चिम बंगाल में ओमीक्रॉन वायरस के बीएफ.7 स्वरूप के चार मामले सामने आए हैं। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

author-image
Bansal News
Omicron virus BF.7 Variant:  अमेरिका से लौटे चार लोगों में मिला संक्रमण ! पश्चिम बंगाल से आई खबर

सागर द्वीप।  पश्चिम बंगाल में ओमीक्रॉन वायरस के बीएफ.7 स्वरूप के चार मामले सामने आए हैं। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हाल में अमेरिका से लौटे चार लोगों के जीनोम अनुक्रमण से पुष्टि हुई कि वे कोरोना वायरस के नए स्वरूप से संक्रमित हैं। उन्होंने बताया कि चारों मरीजों की हालत स्थिर है।

Advertisment

अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि चार लोगों में से तीन नदिया जिले के हैं जो एक ही परिवार से हैं, जबकि एक व्यक्ति बिहार का रहने वाला है, लेकिन वर्तमान में कोलकाता में रहता है। उन्होंने बताया कि राज्य के स्वास्थ्य विभाग को पता चला कि कुल 33 लोग इन चार संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘सभी 33 लोग स्वस्थ हैं और हम उनकी स्थिति पर नजर रख रहे हैं।’’ पिछले महीने से कोलकाता हवाई अड्डे पर विदेश से आने वाले सभी यात्रियों की जांच में जिन व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी उनके नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए थे।

पिछले हफ्ते कोलकाता हवाई अड्डे पर एक विदेशी नागरिक सहित दो व्यक्तियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी और उनके जीनोम अनुक्रमण में बाद में पुष्टि हुई कि वे ओमीक्रॉन के बीएफ.7 स्वरूप से संक्रमित हैं।

virus omicron omicron covid variant omicron variant omicron variant in india covid omicron variant new omicron variant omicron virus india variant omicron omicron virus omicron subvariant bf.7 variant corona virus new variant omicron bf.7 variant omicron bf.7 variant in india omicron bf7 variant omicron variant bf.7 new variant carona virus omicron bf.7 omicron variant ba.1 omicron variant ba.5.1.7 omicron variant bf.7 for upsc
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें