Advertisment

Omicron Variant: देश में अभी तक 'ओमीक्रोन' के 236 मामले आए सामने, कोरोना संक्रमितों की संख्या में भी इजाफा

Omicron Variant: देश में अभी तक 'ओमीक्रोन' के 236 मामले आए सामने, कोरोना संक्रमितों की संख्या में भी इजाफा Omicron Variant: So far 236 cases of 'Omicron' have been reported in the country, the number of corona infected has also increased

author-image
Bansal News
Omicron Variant: देश में तेजी से बढ़ रहा 'ओमीक्रोन' का ग्राफ, मामले बढ़कर हुए 961

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ Omicron Variant के 236 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 104 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं या अन्य स्थानों पर चले गए। ये मामले 16 राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में सामने आए। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि महाराष्ट्र में ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप के सबसे अधिक 65 मामले, दिल्ली में 64, तेलंगाना में 24, राजस्थान में 21, कर्नाटक में 19 और केरल में 15 मामले सामने आए हैं।

Advertisment

मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में Corona Update कोविड-19 के 7,495 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,47,65,976 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 78,291 रह गई है। 434 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,78,759 हो गई। आंकड़ों के अनुसार, देश में लगातार 56 दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले 15 हजार से कम हैं।

उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 78,291 हो गयी है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.23 प्रतिशत है। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 101 की वृद्धि दर्ज की गयी है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.40 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।

वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

Advertisment
corona update coronavirus in India corona virus update coronavirus cases in india omicron omicron coronavirus variant omicron covid omicron covid variant omicron covid-19 variant omicron variant omicron variant covid omicron variant in india omicron variant symptoms variant covid omicron variant omicron variant news coronavirus update omicron cases in india new omicron cases in india omicron cases in india omicron in india omicron India omicron news omicron news india omicron threat in india omicron update ontario omicron variant cases in india omicron variant india omicron variant spread in india omicron variant uk omicron virus in india omicron virus india uk omicron variant variant omicron who on omicron variant
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें