नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 1,41,986 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,53,68,372 पर पहुंच गयी, जिसमें 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश से आए ओमीक्रोन स्वरूप के 3,071 मामले भी शामिल हैं। केंद्रीय स्वाथ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, ओमीक्रोन स्वरूप के 3,071 मामलों में से 1,203 मरीज स्वस्थ हो गए या देश छोड़कर चले गए हैं। महाराष्ट्र में ओमीक्रोन के सबसे अधिक 876 मामले आए। इसके बाद दिल्ली में 513, कर्नाटक में 333, राजस्थान में 291, केरल में 284 और गुजरात में 204 मामले आए।
MP Weather Update: भोपाल की रातें पिछले साल से ज्यादा सर्द, पचमढ़ी में दिन और रात दोनों ही सबसे ठंडे
भोपाल: MP में बढ़ा ठंड का असर भोपाल की रातें पिछले साल से ज्यादा सर्द इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में टेम्प्रेचर...