Advertisment

Omicron Variant: ब्रिटेन में बुरी तरह से फैला ओमीक्रोन! जश्न एवं कार्यक्रम में कमी करने का आग्रह

Omicron Variant: ब्रिटेन में बुरी तरह से फैला ओमीक्रोन! जश्न एवं कार्यक्रम में कमी करने का आग्रह Omicron Variant: Omicron spread badly in UK! urge to reduce celebration and program

author-image
Bansal News
Omicron Variant: ब्रिटेन में बुरी तरह से फैला ओमीक्रोन! जश्न एवं कार्यक्रम में कमी करने का आग्रह

लंदन। ब्रिटेन में लोगों से क्रिसमस पूर्व जश्न एवं कार्यक्रमों में अधिक भीड़भाड़ से बचने का प्रयास करने और कोविड​​​​-19 के तेजी से फैलने वाले स्वरूप ओमीक्रोन के मद्देनजर संक्रमण के मामलों में वृद्धि का प्रबंधन करने का आग्रह किया जा रहा है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय ने हाल के समय में लॉकडाउन पाबंदियां बढ़ाने की किसी योजना से इनकार किया है। देश में वर्तमान समय में घर से काम करने के साथ ही मास्क लगाने और बड़े कार्यक्रमों के लिए कोविड-19 टीकाकरण प्रमाणपत्र जरूरी किया गया है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सरकार के बूस्टर डोज दृष्टिकोण को दोहराया।

Advertisment

जॉनसन के नेतृत्व में मंत्रियों और विशेषज्ञों की एक टीम ने लोगों को सलाह दी कि समारोहों में शामिल होने से पहले कोविड-19 जांच करायें। ब्रिटेन में बुधवार को कोविड-19 के 78,610 मामले सामने आये। यह संख्या पिछले साल महामारी शुरू होने के बाद से देश में सबसे ज्यादा है। जॉनसन ने कहा, ‘‘जाने से पहले ध्यान से विचार करें।’’उन्होंने कहा, ‘‘आइये ओमीक्रोन का कड़ाई से मुकाबला करें। आइये इसके प्रसार की गति को धीमा करें। मास्क पहनें, यदि आप किसी ऐसे कार्यक्रम में जा रहे हैं जहां आपको बहुत से लोगों से मिलने की संभावना है तो जांच करायें। यदि आप बुजुर्ग या जोखिम वाले रिश्तेदारों से मिलने जा रहे हैं तो भी जांच करायें।’’

ब्रिटेन के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ), प्रोफेसर क्रिस व्हिट्टी ने जनता से आग्रह किया कि ‘‘ऐसे लोगों के साथ मुलाकात नहीं करें जिनसे मिलना जरूरी नहीं है।’’ उन्होंने आशंका जतायी कि आने वाले हफ्ते में ब्रिटेन में कोविड-19 के और अधिक रिकॉर्ड टूटेंगे। सलाह विशेष रूप से वर्ष के ऐसे समय में महत्वपूर्ण है जब क्रिसमस से संबंधित जश्न और कार्यक्रम पूरे ब्रिटेन में आयोजित होते हैं। स्वास्थ्य मंत्री गिलियन कीगन ने लोगों से आग्रह किया, ‘‘एक समझदार विकल्प चुनें। यदि आप किसी कार्यक्रम में जा रहे हैं, तो जांच करायें।’’

covid omicron omicron omicron covid omicron covid variant omicron covid-19 variant omicron variant omicron variant covid omicron variant in india variant covid omicron variant omicron variant news omicron cases in india omicron news omicron variant uk uk omicron variant omicron variant cases uk omicron variant in uk Britain omicron strain covid 19 omicron variant britain omicron variant update omicron covid strain omicron mutant strain omicron uk omicron variant britain omicron variant death omicron variant sweeps britain origen de variante omicron uk omicron uk omicron death
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें