Advertisment

Omicron variant live updates: देश में संक्रमितों की संख्या 650 के पार, यहां मिले सर्वाधिक मामले

Omicron variant live updates: देश में संक्रमितों की संख्या 650 के पार, यहां मिले सर्वाधिक मामले Omicron variant live updates: Number of infected in the country crosses 650, most cases found here

author-image
Bansal News
Omicron Variant: देश में नए स्वरूप के 213 नए मामले आए सामने, जानें कोरोना मरीजों की संख्या

नई दिल्ली। भारत के 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में ओमीक्रोन Omicron variant live updates के 653 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 186 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या विदेश चले गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को अद्यतन आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। ओमीक्रोन के महाराष्ट्र में सर्वाधिक 167 मामले पाए गए हैं। इसके बाद दिल्ली में 165, केरल में 57, तेलंगाना में 55, गुजरात में 49 और राजस्थान में 46 मामले सामने आए हैं।

Advertisment

मंत्रालय के सुबह आठ बजे के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में 6,358 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3,47,99,691 हो गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या गिरकर 75,456 रह गई है। इस दौरान 293 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 4,80,290 हो गई है। पिछले 61 दिन से कोरोना वायरस संक्रमण के दैनिक मामले लगातार 15,000 से कम रह रहे हैं।

मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 75,456 रह गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.22 प्रतिशत है। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। पिछले 24 घंटों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 385 मामलों की कमी आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोविड-19 से मरीजों के स्वस्थ होने की दर 98.40 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।

Advertisment

वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

Covid Variant omicron omicron coronavirus variant omicron covid omicron covid variant omicron covid-19 variant omicron variant omicron variant bad news omicron variant covid omicron variant good news omicron variant in india variant covid omicron variant new omicron variant omicron variant news coronavirus update omicron cases in india omicron cases in india omicron in india omicron India omicron news omicron news india omicron variant cases in india omicron variant spread in india omicron virus in india omicron virus india uk omicron variant variant omicron who on omicron variant omicron variant who omicron update omicron variant latest omicron variant pakistan omicron variant cases omicron variant update omicron variant of covid-19 europe omicron variant omicron variant hindi omicron variant kya hai Omicron variant live updates omicron variant lockdown omicron variant sa ph
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें