Advertisment

Omicron Variant India: देश में ओमीक्रोन के अब तक 25 मामले आए, अधिकतर मरीजों में हल्के लक्षण- सरकार

Omicron Variant India: देश में ओमीक्रोन के अब तक 25 मामले आए, अधिकतर मरीजों में हल्के लक्षण- सरकार Omicron Variant India: So far 25 cases of Omicron have been reported in the country, most of the patients have mild symptoms- Government

author-image
Bansal News
Omicron Variant: भारत में पैर पसार रहा ओमिक्रॉन, मराजों की संख्या बढ़कर हुईं 200

नई दिल्ली। सरकार ने शुक्रवार को कहा कि भारत में अब तक कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप Omicron Variant India के 25 मामलों का पता चला है और सभी मामलों में मुख्य रूप से हल्के लक्षण देखे गए हैं। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, चिकित्सकीय रूप से, ओमीक्रोन अभी तक स्वास्थ्य सेवा प्रणाली पर बोझ नहीं डाल रहा है, लेकिन सतर्कता बनाए रखनी होगी। महामारी पर संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में सरकार ने कहा कि भारत में ओमीक्रोन स्वरूप के अब तक 25 मामले सामने आ चुके हैं।

Advertisment

राजस्थान में नौ, गुजरात में तीन, महाराष्ट्र में 10, कर्नाटक में दो और दिल्ली में एक व्यक्ति में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, ‘‘अब तक ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित मरीजों में मुख्य रूप से हल्के लक्षण देखे गए हैं।’’

सरकार के मुताबिक विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने यह रेखांकित किया है कि टीकाकरण दर में वृद्धि के साथ विश्व स्तर पर लोक स्वास्थ्य और सामाजिक उपायों का अनुपालन कम हो रहा है। एक अन्य अधिकारी ने कहा कि सरकार को अभी तक कोविड​​-19 के खिलाफ बच्चों को टीका देने के लिए टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) से कोई सिफारिश नहीं मिली है।

देश में 86.2 प्रतिशत वयस्कों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक मिल चुकी है, 53.5 प्रतिशत को दोनों खुराक दी जा चुकी हैं। देश के 19 जिलों में कोविड-19 की साप्ताहिक संक्रमण दर पांच से 10 प्रतिशत के बीच है जबकि तीन राज्यों के आठ जिलों में यह दर 10 प्रतिशत से अधिक है।

Advertisment
corona virus hindi news Covid19 India india news in hindi india news omicron variant india headlines latest india news lockdown news corona virus india MAHARASHTRA CORONA CASES omicron cases india omicron virus cases in india corona omicron lockdown kab lagega 2021 december lockdown kab lagega today news Lockdown News Today Latest Update On Omicron omicron latest news india in hindi omicron lockdown in india Omicron Lockdown News Today In Hindi u0913u092eu0940u0915u094du0930u0949u0928 u0915u094bu0930u094bu0928u093e u0935u093eu092fu0930u0938 u0915u094bu0935u093fu092119 u092du093eu0930u0924 Samachar u092eu0939u093eu0930u093eu0937u094du091fu094du0930 u0930u093eu091cu0938u094du0925u093eu0928 u0932u0949u0915u0921u093eu0909u0928 u0915u0940 u0924u093eu091cu093e u0916u092cu0930 u0932u0949u0915u0921u093eu0909u0928 u0932u0917u0947u0917u093e u092fu093e u0928u0939u0940u0902
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें