Advertisment

Omicron Variant: जीनोम अनुक्रमण की नई रिपोर्ट में 84 प्रतिशत नमूनों में 'ओमीक्रोन' की पुष्टि हुई- जैन

Omicron Variant: जीनोम अनुक्रमण की नई रिपोर्ट में 84 प्रतिशत नमूनों में 'ओमीक्रोन' की पुष्टि हुई- जैन Omicron Variant: In the new report of genome sequencing, 'Omicron' was confirmed in 84 percent samples - Jain

author-image
Bansal News
Omicron Variant: देश में तेजी से बढ़ रहा 'ओमीक्रोन' का ग्राफ, मामले बढ़कर हुए 961

नई दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में हाल ही में जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए नमूनों में से 84 प्रतिशत में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि शहर में हालांकि दैनिक मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है क्योंकि ज्यादा लोगों में गंभीर लक्षण नहीं दिख रहे या उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ रही है।

Advertisment

जैन ने दिल्ली विधानसभा में कहा, ‘‘ तीन प्रयोगशालाओं से मिली 30-31 दिसंबर की जीनोम अनुक्रमण रिपोर्ट के अनुसार 84 प्रतिशत नमूनों में ‘ओमीक्रोन’ की पुष्टि हुई है। अधिकतर मामले ‘ओमीक्रोन’ के ही थे।’ ये तीन प्रयोगशालाएं यकृत एवं पित्त विज्ञान संस्थान, लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केन्द्र हैं।

मंत्री ने बताया कि स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के करीब 4000 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर बढ़कर 6.5 प्रतिशत हो गई है। यह बुलेटिन रिपोर्ट सोमवार शाम जारी की जाएगी। जैन ने बताया कि कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि एक सप्ताह में मामले काफी बढ़ेंगे, लेकिन यह एक अनुमान है।

covid 19 cases in india coronavirus cases in india omicron omicron covid omicron covid variant omicron covid-19 variant omicron variant omicron variant covid omicron variant in india omicron variant symptoms covid omicron variant omicron variant news what is omicron variant new omicron cases in india omicron cases in india omicron in india omicron India omicron news omicron news india omicron threat in india omicron variant cases in india omicron variant spread in india variant omicron omicron cases covid variant omicron india omicron cases omicron variant cases uk genome sequencing Genome Sequencing Lab genome sequencing labs genomic sequencing mumbai genome sequencing omicron sequencing
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें