Advertisment

Omicron Variant In MP: मध्यप्रदेश में ओमिक्रॉन की एंट्री,8 मरीजों की पुष्टि

Omicron Variant In MP: मध्यप्रदेश में ओमिक्रॉन की एंट्री,8 मरीजों की पुष्टिOmicron Variant In MP: Omicron's entry in Madhya Pradesh, 8 patients confirmed

author-image
Bansal News
Omicron Variant In MP: मध्यप्रदेश में ओमिक्रॉन की एंट्री,8 मरीजों की पुष्टि

भोपाल। देश में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामले टेंशन बढ़ा रहे हैं। इस बीच मध्यप्रदेश में भी ओमिक्रॉन ने दस्तक दे दी प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में ओमिक्रॉन के 8 संक्रमितों की पुष्टि हुई है,जिनमें से 6 स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं जबकि 2 अस्पताल में भर्ती हैं। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि संदिग्ध मरीजों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेजे गए थे। सैंपल की जांच में ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि हुई हालांकि ओमिक्रॉन को लेकर सरकार पूरी तरह से तैयार है, फिलहाल सभी की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री का पता करके टेस्ट कराया जा रहा है। जल्द ही मध्य प्रदेश में भी जीनोम सिक्वेंसिंग की जांच हो सकेगी।

Advertisment

देशभर में टेंशन
बता दें कि ओमिक्रॉन ने पूरे देश में टेंशन बढ़ा रखी है। सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र सबसे उपर है यहां 110 मामले मामले सामने आ चुके हैं। वहीं जम्मू-कश्मीर-3, हरियाणा-4, दिल्ली-79, राजस्थान-43, गुजरात-49, कर्नाटक-38, तमिलनाडु-34, केरल-38, चंडीगढ़-1, लद्दाख-1, हिमाचल प्रदेश-1, उत्तराखंड-1, उत्तरप्रदेश-3, मध्यप्रदेश-8, पश्चिम बंगाल-6, ओडिशा-8, आंध्रप्रदेश-6 और तेलंगाना से 41 मामले सामने आ चुके हैं।

Indore News shivraj singh chauhan coronavirus variant omicron omicron coronavirus variant omicron covid omicron covid variant omicron covid-19 variant omicron variant omicron variant covid omicron variant in india omicron variant of concern omicron variant symptoms variant new covid variant omicron new omicron variant omicron variant news omicron cases in india omicron in india omicron India omicron news omicron variant cases in india omicron variant india variant omicron kamal nath omicron new variant
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें