भोपाल। देश में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामले टेंशन बढ़ा रहे हैं। इस बीच मध्यप्रदेश में भी ओमिक्रॉन ने दस्तक दे दी प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में ओमिक्रॉन के 8 संक्रमितों की पुष्टि हुई है,जिनमें से 6 स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं जबकि 2 अस्पताल में भर्ती हैं। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि संदिग्ध मरीजों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेजे गए थे। सैंपल की जांच में ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि हुई हालांकि ओमिक्रॉन को लेकर सरकार पूरी तरह से तैयार है, फिलहाल सभी की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री का पता करके टेस्ट कराया जा रहा है। जल्द ही मध्य प्रदेश में भी जीनोम सिक्वेंसिंग की जांच हो सकेगी।
देशभर में टेंशन
बता दें कि ओमिक्रॉन ने पूरे देश में टेंशन बढ़ा रखी है। सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र सबसे उपर है यहां 110 मामले मामले सामने आ चुके हैं। वहीं जम्मू-कश्मीर-3, हरियाणा-4, दिल्ली-79, राजस्थान-43, गुजरात-49, कर्नाटक-38, तमिलनाडु-34, केरल-38, चंडीगढ़-1, लद्दाख-1, हिमाचल प्रदेश-1, उत्तराखंड-1, उत्तरप्रदेश-3, मध्यप्रदेश-8, पश्चिम बंगाल-6, ओडिशा-8, आंध्रप्रदेश-6 और तेलंगाना से 41 मामले सामने आ चुके हैं।