Omicron Variant: गाज़ियाबाद के कौशांबी में स्थित यशोदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉ पीएन अरोड़ा ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस का ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप ‘डेल्टा’ स्वरूप से कम घातक है, पर यह फैलता बहुत से तेज़ी है, लिहाज़ा सजग रहने की जरूरत है। अस्पताल ने एक बयान में बताया है कि डॉ अरोड़ा कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं और उन्हें अस्पताल के पृथक-वार्ड में भर्ती किया गया है जहां डॉक्टरों की एक टीम उनकी निगरानी कर रही है और उनकी हालत स्थिर है। बयान में डॉ अरोड़ा के हवाले से कहा गया है कि महामारी की नई लहर में सर्दी, खांसी और बुखार के लक्षण ज्यादा देखे जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि ये लक्षण होने पर लोग अपनी कोविड-19 की जांच जरूर करा लें जिससे संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके।
मानसरोवर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स: स्टूडेंट्स ने वन मेले में दी शानदार डांस परफॉर्मेंस, MGU ने लगाया फ्री हेल्थ कैंप
Mansarovar Group of Institutions: मानसरोवर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स भोपाल के छात्रों ने इंटरनेशनल वन मेले में आयोजित फ्लैश मोब में...