Advertisment

Omicron Test Kit: खुशखबरी! अब 90 मिनट में पता चलेगा ओमीक्रोन संक्रमण

Omicron Test Kit: खुशखबरी! अब 90 मिनट में पता चलेगा ओमीक्रोन संक्रमण Omicron Test Kit: Good News! Now omicron infection will be known in 90 minutes

author-image
Bansal News
Omicron Test Kit: खुशखबरी! अब 90 मिनट में पता चलेगा ओमीक्रोन संक्रमण

नई दिल्ली। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ICMR, दिल्ली के अनुसंधानकर्ताओं ने ‘‘90 मिनट के अंदर’’ कोविड-19 के नये स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ का पता लगाने वाली आरटी-पीसीआर आधारित एक जांच पद्धति Omicron Test Kit विकसित की है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। वर्तमान में, विश्व भर में ओमीक्रोन की पहचान या जांच अगली पीढ़ी की ‘सीक्वेंसिंग’ (अनुक्रमण) आधारित पद्धतियों से की जाती है, जिसमें तीन दिन से अधिक समय लगता है।

Advertisment

संस्थान ने अपनी कुसुम स्कूल ऑफ बायोलॉजिकल साइसेंज द्वारा विकसित त्वरित जांच पद्धति के लिए एक भारतीय पेटेंट अर्जी दी है और वह संभावित औद्योगिक साझदेारों के साथ वार्ता शुरू करने की प्रक्रिया में जुटी हुई है। आईआईटी दिल्ली के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘यह जांच पद्धति विशेष उत्परिवर्तन (म्यूटेशन) पर आधारित है जो ओमीक्रोन स्वरूप Omicron Variant में मौजूद है और सार्स-कोवी-2 के अन्य मौजूदा स्वरूपों में अनुपस्थित है। ’’ उन्होंने कहा कि कृत्रिम डीएनए टुकड़ों का उपयोग कर जांच में ओमीक्रोन स्वरूप का पता लगाया जाता है।

उन्होंने कहा, ‘‘वर्तमान में,विश्व भर में ओमीक्रोन स्वरूप की पहचान अगली पीढ़ी की सीक्सवेंसिंग पद्धति से की जाती है जिसमें तीन दिन से अधिक समय लगता है। आरटी-पीसीआर आधारित जांच का उपयोग कर 90 मिनट के अंदर ओमीक्रोन स्वरूप की मौजूदगी का पता लगाना संभव हो जाएगा। ’’ यह पद्धति जांच में आने वाली लागत को घटा कर इसे देश की बड़ी आबादी के लिए वहनीय बना देगी। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) से इस जांच पद्धति वाली किट को मंजूरी मिलने के बाद इसे बाजार में उतार दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि देश में ओमीक्रोन स्वरूप के मामलों की कुल संख्या बढ़ कर 38 हो गई है।

covid 19 covid covid omicron omicron omicron covid omicron covid variant omicron covid-19 variant omicron variant variant covid omicron variant omicron canada omicron cases in india omicron in india omicron news omicron symptoms omicron virus omicron cases Pandemic icmr omicron strain what is omicron covid 19 omicron Covid-19 testing kit icmr omicron kit latest Covid-19 cases new Covid testing kit new testing kit omicron kit test omicron test omicron test kit omicron variant test kit omicron variant test kit news omicron variant test kit news hindi omicron varient testing kit pcr kit test for omicron test kit
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें