Advertisment

Omicron BF.7 in India : कोरोना की नई लहर की दस्तक! नया वैरिएंट पहुंचा भारत, विशेषज्ञों ने जारी की चेतावनी

author-image
Preeti Dwivedi
Omicron BF.7 in India : कोरोना की नई लहर की दस्तक! नया वैरिएंट पहुंचा भारत, विशेषज्ञों ने जारी की चेतावनी

नई दिल्ली। बीते सालों में पूरे देश Omicron BF.7 in India:और दुनिया में तबाही मचा चुका corona कोरोना एक फिर वापस लौटता दिख रहा है। जी हां कोरोना के नए वैरिएंट Omicron BF.7 in India ने भारत में एंट्री कर ली है। इसे ओमिक्रॉन का सब बैरिएंट माना जा रहा है। इतना ही नहीं विशेषज्ञों की माने तो ये बेहत तेजी से फैलने वाला वायरस है।

Advertisment

एक्सपर्ट ने जारी की चेतावनी — Omicron BF.7 in India
आपको बता दें कोविड -19 के मामले लगातार कम हो रहे हैं। हाल ही में भारत में ओमिक्रॉन के एक नए सब-वैरिएंट की एंट्री हो चुकी है और एक्सपर्ट ने इसको लेकर चेतावनी दी है। आपको बता दें गुजरात बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर ने इसका पता लगा है। जिसे लेकर अब लोगों को चेतावनी जारी कर दी गई है। इसे ओमिक्रॉन का सब-वैरिएंट बताया जा रहा है। जिसका नाम BA.5.1.7 है। दीपावली नजदीक है। ऐसे में लोगों को सतर्कता बरतना जरूरी है। वरना हालात पहले जैसे हो सकते हैं। एक्सपर्ट का कहना है कि किसी को अभी मास्क लगाना नहीं छोड़ना चाहिए।अगर कोई लक्षण नजर आते हैं तो तुरंत आइसोलेट कर लेना चाहिए।

new covid variant covid-19 new variant covid 19 new wave in india Omicron BF.7 in India Omicron BF.7 symptoms the possibility of fresh wave in Diwali 2022 what is Omicron BF.7
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें