Omicron And New Year : नए साल का जश्न रहेगा फीका! ओमीक्रोन के डर कैंसिल कराए जा रहे टूर पैकेज

Omicron And New Year : नए साल का जश्न रहेगा फीका! ओमीक्रोन के डर कैंसिल कराई जा रहे टूर पैकेज omicron-and-new-year-new-year-celebrations-will-be-fade-tour-packages-being-canceled-due-to-omicron

Omicron And New Year : नए साल का जश्न रहेगा फीका! ओमीक्रोन के डर कैंसिल कराए जा रहे टूर पैकेज

नई दिल्ली। नए साल पर अगर आप भी जश्न मनाने के लिए गोवा जाने की सोच रहे हैं तो सतर्क हो जाएं। जी हां क्योंकि ओमिक्रान का खतरा हर जगह मंडरा रहा है। आपको बता दें कोरोना और ओमीक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए एक तरफ तो लोग गोवा के साथ—साथ अन्य जगहों की ऐयर टिकिट कैंसिल करा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर, जिन्होंने पहले से बुकिंग कर ली है वे भी अब इन वायरस की खौफ से अपनी बुकिंग कैंसिल कराने में जुटे हैं।

New Year Horoscope 2022 : नए साल में इन राशि वालों को मिलेगा अपना घर! चैक करें अपनी राशि

10 से एक भी बुकिंग नहीं —
आपको बता दें नए साल के जश्न का जोश इतना रहता था कि 18 दिसंबर तक 80 प्रतिशत बुकिंग हो जाती थी। तो वहीं इस बार केवल 25 प्रतिशत ही बुकिंग लोगों ने कराई है। ऐसा बताया जा रहा है कि जो बुकिंग की भी गई हैं उनमें भी लोग अब कैंसिल करा रहे हैं। ट्रेवल एजेंसियों की मानें तो बीते 4 से 5 दिनों में गोवा सहित सिक्किम, केरला, दुबई जैसे टूरिस्ट प्लेसेस के लिए लोगों ने अपनी बुकिंग कैंसिल कराई है।

New Year Horoscope 2022 : इस महीने मिलेगी नौकरी, बंधेंगे परिणय सूत्र में, कछुए को लाई खिलाने से फिर जाएंगे दिन

Yearly Horoscope 2022 :मेष राशिफलवृष राशिफल,   मिथुन राशिफल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article