रायपुर। छत्तीसगढ़ में ओमिक्रॉन की दहशत के बीच कोरोना मामलों में फिर एक बार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 37 नए केस सामने आए हैं। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता और बढ़ गई है। बता दें कि 24 घंटे में रायगढ़ में सबसे ज्यादा मरीजों की पुष्टि की गई है यहां कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं। वहीं रायपुर और दुर्ग में 5-5 मरीज मिले हैं। प्रदेश में अब ओमिक्रॉन को लेकर चिंता और बढ़ती जा रही है यहां अमेरिका और दुबई से लौटे 2 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं 2 अन्य यात्रियों की रिपोर्ट प्राइवेट लैब में पॉजिटिव आई है। दोनों के सैंपल एडवांस जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं। दोनों ही यात्रियों को आइसोलेट किया गया है। इसके साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा 7 दिनों तक दोनों मरीजों की निगरानी की जाएगी।
17 स्टूडेंट्स कोरोना पॉजिटिव
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में स्कूल खुलते ही कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ है। यहां एक साथ 17 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जानकारी के मुताबिक सभी छात्राएं खरसिया भूपदेवपुर में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के हैं। सभी बच्चे आठवीं से दसवीं कक्षा के छात्र हैं। वहीं बच्चों के संग्रमित होने के बाद उन्हें तुरंत होस्टल में आइसोलेट किया गया। साथ ही बच्चों के संपर्क में आए सभी लोगों की जांच की जा रही है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब स्कूल के बच्चे कोरोना की चपेट में आए हो इससे पहले भी स्कूल के बच्चे कोरोना संक्रमित हो चुके है।