Advertisment

OMG2vsGadar2vsAnimal Clash: 11 अगस्त को होगा ट्रिपल ब्लॉकबस्टर ब्लास्ट, ये फिल्में भिडे़गी एक साथ

तीन फिल्में सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर 'गदर 2' अक्षय कुमार स्टारर 'ओएमजी 2' और रणबीर कपूर की 'एनिमल' आपस में टकराएंगी।

author-image
Bansal News
OMG2vsGadar2vsAnimal Clash: 11 अगस्त को होगा ट्रिपल ब्लॉकबस्टर ब्लास्ट, ये फिल्में भिडे़गी एक साथ

OMG2vsGadar2vsAnimal Clash: आने वाले दिनों में जहां पर ब्लॉकबस्टर फिल्मों का मेला लगने वाला है वहीं पर 11 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर ट्रिपल फिल्मों का झटका लगने वाला है। यहां एक साथ तीन फिल्में सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर 'गदर 2' अक्षय कुमार स्टारर 'ओएमजी 2' और रणबीर कपूर की 'एनिमल' आपस में टकराएंगी।

Advertisment

ओटीटी पर रिलीज होनी थी OMG 2

आपको बताते चले कि, ओएमजी 2' को लेकर पहले अपडेट सामने आई थी कि, 23 मई को ओटीटी पर रिलीज होगी लेकिन मेकर्स ने बड़ा फैसला करते हुए इसे सिनेमाघरों पर में रिलीज करने की डेट जारी कर दी है। आपको बताते चले कि, OMG- Oh My God में पहले अक्षय कुमार, भगवान कृष्ण बने थे और परेश रावल उनके भक्त के रोल में दिखे। लेकिन दूसरे पार्ट में अब परेश रावल की जगह पंकज त्रिपाठी हैं। वहीं अक्षय इस बार भगवान शिव के रोल में हैं। OMG 2 में 'रामायण' फेम अरुण गोविल, भगवान राम के रोल में नजर आएंगे। इसमें यामी गौतम भी हैं।

एनिमल की रिलीज डेट भी 11 अगस्त

आपको बताते चले कि, ओएमजी का पार्ट टू और गदर का पार्ट टू तो पहले साथ ही रिलीज हो रहे थे लेकिन अब एक्टर रणबीर कपूर स्टारर इस फिल्म ने भी एंट्री ले ली है। जिसमें रणबीर के अपोजिट साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना नजर आएगी। इसका नया पोस्टर जारी हुआ है।

क्या होता है फिल्मों का हाल

आपको बताते चले कि, अब तक ऐसा होता आया था कि कोई भी बड़ी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक दिन टकराने से बचती थीं। बहुत ऐसे मौके रहे हैं, जब इस वजह से कई फिल्मों की रिलीज में फेरबदल हुआ। हालांकि कई ऐसे भी मौके रहे, जब एक साथ बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टकराईं। लेकिन इनमें से एक चली तो दूसरी औसत या फिसड्डी रही।

Advertisment

animal Akshay Kumar ranbir kapoor Sunny Deol Gadar 2 OMG 2 triple movie Clash
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें