OMG 2 Update: बॉलीवुड की अपकमिंग और मोस्ट अवेटेड फिल्म ओएमजी 2 (OMG 2) इन दिनों सुर्खियों में चल रही है इस बीच फिल्म पर सेंसर बोर्ड की कमान लटक रही है। फिल्म को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आ रही है जहां पर फिल्म को कई शर्तों के साथ रिलीज के लिए पास किया गया है। बताया जा रहा है, अक्षय कुमार के रोल को बदलकर भगवान शिव की जगह अब उनका दूत कहा जाएगा।
जानें अब तक मामले में क्या हुआ
आपको बताते चलें, इस मसले पर ओएमजी 2 (OMG 2) की रिलीज पर कोई सहमति नहीं बन पाई थी, जहां पर सेंसर बोर्ड ने पहले मेकर्स को फिल्म में बदलाव करने को कहा था। बताया जा रहा है, अब ये रिपोर्ट सामने आ रही है कि ओएमजी 2 ने बिना किसी कट के सीबीएफसी टेस्ट पास कर लिया है।
बताया जा रहा है कि, फिल्म को सेंसर बोर्ड ने जांच के बाद ए सर्टिफिकेट दिया है। एक दिन पहले ही सोमवार को सेंसर बोर्ड ने फिल्म के ट्रेलर को UA सर्टिफिकेट दिया था।
सेंसर बोर्ड ने फिल्म में बदलाव के ये दिए सुझाव
आपको बताते चलें, फिल्म के रिलीज से पहले बवाल के बाद सेंसर बोर्ड ने फिल्म को ए सर्टिफिकेट में पास करते हुए कुछ सुझाव दिए है साथ ही कहा है, फिल्म रिलीज से पहले ही बदलाव के साथ पेश हो तो सही है-
1- स्क्रीन पर जो भी वल्गर और न्यूड सीन हैं उन्हें हटा दिया जाए। इसमें नागा साधुओं के विजुअल्स भी शामिल हैं।
2-स्कूल के नाम को बदलकर सवोदय किया जाए।
3-शिव जी के लिंग, अश्लीलता, श्री भगवद् गीता, अथर्ववेद, गोपियां और रासलीला समेत कई और शब्दों को डिलीट किया जाए।
4- कई डायलॉग्स में भी बदलाव किया जाए।
5-जो भी कलाकार भगवान या उनके भक्त का किरदार निभा रहा है उनको नहाते हुए दिखाने वाला सीन हटाया जाए।
6-कोर्ट में सेल्फी खींचते जज के सीन में बदलाव किया जाए।
बताया जा रहा है कि, मूल रूप से बनी फिल्म में 25 बदलावों में से मेकर्स ने 14 बदलाव करने की बात को स्वीकारा है जो जल्द ही रिलीज से पहले बदलना होगा। बाकि बदलाव पर मेकर्स बोर्ड से बात करने की तैयारी में है।
नहीं हुआ रिलीज डेट में बदलाव
आपको बताते चलें, इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर खबर आ रही थी लेकिन अब फिल्म को 11 अगस्त के दिन ही रिलीज की जाने की तैयारी है इतना ही नहीं फिल्म 11 अगस्त को सनी देओल स्टारर ‘गदर 2’ के साथ ही रिलीज होगी। फिल्म का रन टाइम 2 घंटे 36 मिनट का होगा।
ये भी पढ़ें
Assam News: असम में 10वीं कक्षा के छात्र को एक दिन के लिए बनाया गया जिला आयुक्त
JioBook 2023: 4G लैपटॉप 8 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन
OMG 2 pass with no cuts, omg 2, omg 2, sensor board pass akshay film omg 2, omg 2 Release Date, omg 2 trailer, omg 2 controversy, omg 2 cbfc lord shiva, bollywood news