/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/दजद-123-1.jpg)
OMG 2 Twitter Review: आज शुक्रवार को बॉलीवुड की दो धमाकेदार सीक्वल का आगाज सिनेमाघरों में हुआ है। जहां पर कई बाधाओं के बाद आज थिएटरों में भगवान शंकर के दूत अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 ( OMG 2) रिलीज हो गई है। इस फिल्म को A सर्टिफिकेट मिलने के बाद भी सोशल मीडिया रिएक्शन के आधार पर फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। आइए जानते है..
लोगों को पसंद आ रही है ओएमजी 2
आपको बताते चलें, 11 साल बाद रिलीज हुई ओएमजी 2 में पहली फिल्म की तरह ही गंभीर मुद्दों को अच्छी तरह पेश किया है यहां पर OMG 2 के साथ मेकर्स 'एडल्ट एजुकेशन' जैसे गंभीर मुद्दे को दिखाया गया है।
https://twitter.com/i/status/1689852113348931585
फिल्म का पहला शो देखकर लोग जहां पर बाहर निकल चुके है वहीं पर अब तक मिले सोशल मीडिया रिएक्शन के आधार पर फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है। पंकज त्रिपाठी ने फिल्म में महादेव के भक्त का किरदार निभाया है, तो वहीं अक्षय कुमार फिल्म में 'शिव की दूत' बने हैं।
जानिए क्या बोले फिल्म पर यूजर्स
अब तक मिले ट्वीटर रिएक्शन पर यूजर्स ने पॉजिटिव रिएक्शन देते हुए बात कही है इसमें एक यूजर ने अक्षय कुमार की फिल्म पर अपनी राय देते हुए लिखा, "फिल्म को सेंसर बोर्ड से A सर्टिफिकेट मिला, गदर 2 के मुकाबले कम स्क्रीन मिली। लेकिन फिर भी उनकी पावर कम नहीं हुई। उन्होंने एक बार खुद को फिर से साबित कर दिया। ओह माय गॉड 2 काफी अच्छी जा रही है"।
https://twitter.com/i/status/1689828596771356672
वहीं पर अन्य एक यूजर ने लिखा, दूसरे यूजर ने लिखा, "OMG 2 बहुत ही शानदार फिल्म है। एडल्ट एजुकेशन के मुद्दे को इससे ज्यादा जिम्मेदारी के साथ और एंटरटेनिंग तरीके से कोई बता ही नहीं सकता था। ये सबसे अच्छी फिल्मों में से एक हैं। पंकज त्रिपाठी की प्रतिभाशाली परफॉर्मेंस है और अक्षय और यामी गौतम बहुत ही शानदार हैं"। पहले दिन फिल्म अच्छा बिजनेस कर सकती है।
ये भी पढ़ें
Bihar News: यूट्यूबर मनीष कश्यप को कोर्ट ने दी राहत, बिहार के इस जेल में रहना होगा
Indian Railways: भारतीय रेलवे ने बनाए है कई विश्व रिकार्ड जानकर हो जाएंगे हैरान, जानिए इनके बारे में
Aaj Ka Mudda: सियासत ‘ट्रांसफर’, भ्रष्टाचार पर सियासत सवार, चुनावी साल में भ्रष्ट बताने की कवायद ?
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें