/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/OMG-2-Second-Day-Collection.jpg)
OMG 2 Second Day Collection: 'ओएमजी 2' फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई तमाम मुश्किलों के बीच भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने धूम मचा रखी है। इसे खूब पसंद भी किया जा रहा है। फिल्म देखकर निकले दर्शकों ने सभी कलाकारों की एक्टिंग से लेकर कहानी और दिए गए मैसेज की खूब तारीफें की। ऐसे में अब फिल्म का दूसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है।
दूसरे दिन 15.30 करोड़ का बिज़नेस किया
अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम स्टारर फिल्म 'ओएमजी 2' ने पहले दिन 10.26 करोड़ का बिजनेस किया था। लेकिन वहीं फिल्म का अच्छा रिव्यु के बाद दूसरे ही दिन लंबी छलांग लगाई है और 15.30 करोड़ का बिजनेस किया है। जो देखा जाए तो पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन का कलेक्शन ज्यादा ही है। इस तरह फिल्म ने कुछ कलेक्शन 25.56 करोड़ का किया है।
फिल्म को मिल रही माउथ पब्लिसिटी
ट्रेडर्स के मुताबिक वीकेंड पर फिल्म को और बेहतर कारोबार मिल सकता है। 'ओएमजी 2' को माउथ पब्लिसिटी का ज्यादा फायदा मिल रहा है। उम्मीद की जा रही है कि शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई बढ़ेगी।
सेंसर बोर्ड के सदस्यों से इस्तीफे की मांग कर रहे है
इस फिल्म में अक्षय कुमार को भगवान शिव के दूत के रूप में दिखाया गया है। फिल्म में उनके अलावा पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम जैसे सितारे भी लीड रोल में नजर आए हैं। 'ओएमजी 2' की रिलीज से पहले सेंसर बोर्ड ने इसमें 27 कट्स लगाए थे। साथ ही फिल्म को A सर्टिफिकेट के साथ पास किया गया है।
वहीं फिल्म देखने के बाद दर्शक सेंसर बोर्ड के सदस्यों से इस्तीफे की मांग कर रहे है।
ये भी पढ़ें:
Chanakya Niti: कठिन राह को आसान बनाना है तो, चाणक्य की ये 4 नीतियों का करें अनुसरण
India-China: भारत चीन के बीच 14 अगस्त को 19वें दौर की बातचीत, सीमा पर तनाव कम करने की कोशिश
Business Tips: घर बैठे शुरू करे ये बिजनेस, वैरायटी और क्वॉलिटी से सरल होगी सफलता की राह
Exam Tips: परीक्षा की तैयारी के लिए समय कम है तो, तैयारी में मदद करेंगे ये 7 टिप्स
OMG 2 Second Day Collection, OMG 2 Movie, बॉलीवुड , Entertainment, Bollywood
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें