/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/दजद-131-1.jpg)
OMG 2 Leaked Online: जैसा कि, आज सिनेमाघरों में गदर 2 और ओएमजी 2 रिलीज हुई है वहीं पर फिल्म के रिलीज होने के साथ मेकर्स को जोर का झटका आज लग सकता है फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है। फिल्म को रिलीज होने के साथ ही शुरुआती स्तर पर अच्छा रिस्पॉन्स दिया है। जिसकी वजह से फिल्म दर्शकों का ध्यान खींचने लगी है।
पाइरेसी शिकार हुई फिल्म ओएमजी 2
आपको बताते चलें, रिलीज होने के साथ ही फिल्म कुछ देर में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लीक हो गई है। बताया जा रहा है फिल्म रिलीज होने के अंदर ही तमिलरॉकर्स, मूवीरूल्ज और टोरेंट जैसी साइट्स पर ऑनलाइन लीक कर दिया गया है। जहां ये फिल्म एचडी क्वालिटी में फ्री में डाउनलोड हो रही है।
माना जाता है कि, फिल्म के लीक होने के साथ फिल्म को करोड़ों की चंपत लग सकती है। जैसा कि, जानते है बॉलीवुड लाइफ हिंदी पाइरेसी के खिलाफ है। ऐसे में हमारी अपील है कि पायरेटेड मूवीज को न कहें और इस फिल्म का लुत्फ सिनेमाघरों में जाकर या फिर ओटीटी रिलीज के वक्त लें।
https://twitter.com/i/status/1689896258788532225
गदर 2 भी हुई ऑनलाइन लीक
आपको बताते चलें, ओएमजी 2 के अलावा आज सिनेमाघर में रिलीज हुई गदर 2 भी ऑनलाइन प्राइवेसी का शिकार हुई है जहां पर निर्माताओं को करोड़ों का नुकसान हो सकता है। इस फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल नजर आ रहे है।
इसके अलावा बताते चलें, ओएमजी 2 का बजट 150 करोड़ रूपए है इसके साथ फिल्म के मेकर्स को लीक होने से झटका लगा है। वहीं फिल्म में अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम नजर आ रहे है। इसके साथ ही फिल्म का विषय सेक्स एजुकेशन जैसे गंभीर मुद्दे पर है।
ये भी पढ़ें
MP News: मुस्लिम ऑटोचालक ने दिखाई ईमानदारी, तीर्थयात्री को लौटाए इतने रुपयों से भरा बैग
Jailer Box Office Collection Day 1: थलाइवा रजनीकांत ने पहले दिन मचाई धूम, भारत में इतना रहा कलेक्शन
Parenting Tips: बच्चों की PTM में टीचर से जरूर पूंछे ये सवाल, पता चलेगी हर बात
OMG 2, Akshay Kumar, Yami Gautam, Pankaj Tripathi, OMG 2 leaked online, OMG 2 leaked, OMG 2 release, OMG 2 release date, OMG 2 in news
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें