Advertisment

OMG 2 Controversy: नहीं थम रहा फिल्‍म का विरोध, कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे महाकाल मंदिर के पुजारी

OMG 2 Controversy: अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्‍म Oh My God -2 को लेकर जारी विराेध थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्‍म को...

author-image
Bansal news
OMG 2 Controversy: नहीं थम रहा फिल्‍म का विरोध, कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे महाकाल मंदिर के पुजारी

OMG 2 Controversy:  अभिनेता अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्‍म Oh My God -2 को लेकर जारी विराेध थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्‍म को सेंसर बोर्ड से ए स‍र्टिफिकेट मिला है, इसके बाद से ही फिल्‍म से महाकाल मंदिर के दृश्‍यों को हटाने की मांग शुरू हो गई है। महाकाल मंदिर के पुजारी और संत भी फिल्‍म के विरोध में उतर आए हैं और फिल्‍म के खिलाफ कोर्ट जाने की बात कही है।

Advertisment

दरअसल, फिल्‍म के कई दृश्‍य महाकाल मंदिर में भी फिल्‍माए गए थे, वहीं फिल्‍म को ए सर्टिफिकेट मिलने के बाद फिल्‍म का विरोध शुरू हो गया है और महाकाल मंदिर के पुजारियों ने OMG 2 से महाकाल मंदिर के द़ृश्‍यों को हटाने की मांग करते हुए कोर्ट जाने की बात कही है।

पुजारियों का क्‍या कहना है?

महाकाल मंदिर के पुजारियों का कहना है कि फिल्‍म से महाकाल मंदिर के दृश्‍य हटाए जाने तक फिल्‍म का विरोध जारी रहेगाा। अगर फिर भी दृश्‍य नहीं हटाए गए तो, फिल्‍म के डायरेक्‍टर, प्रोड्यूसर और अक्षय कुमार के खिलाफ केस दर्ज करवाया जाएगा। इसके अलावा फिल्‍म पर बैन लगाने के लिए पुजारी कोर्ट जाएंगे। पुजारियों का कहना है कि इसके लिए वकील से भी बात हो चुकी है।

एडल्ट सर्टिफिकेट मिला

ओएमजी 2 को एडल्ट सर्टिफिकेट भी दिया गया है। आदि पुरुष फिल्म की तरह ही ओएमजी 2 भी रिलीज से पहले ही विवादों से घिर गई है। अमित राय के निर्देशन में बनी OMG 2 फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Advertisment

सीबीएफसी की रिवाइजिंग कमेटी ने फिल्म की समीक्षा की थी। जानकारी के अनुसार, सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कई बड़े बदलाव करने की मांग की थी और बोर्ड ने ओएमजी 2 के कुछ सीन्स को विवादास्पद बताया था। इसके साथ ही सर्टिफिकेशन बोर्ड ने मेकर्स को फिल्म से 20 सीन काटने को कहा था।

ये भी पढ़ें: 

MP Elections 2023: चुनाव से पहले कमलनाथ का एक और बड़ा वादा, मध्य प्रदेश में लागू होगा पंचायत राज

Chandrayaan 3 Latest News: अंतरिक्ष से आई भारत के लिए बड़ी खुशखबरी, चंद्रमा की कक्षा में पहुंचा चंद्रयान 3

Advertisment

August 5: मोदी सरकार के लिए खास हैं 5 अगस्त की तारीख, सरकार ने लिए इसी दिन ऐतिहासिक फैसले

Hindi Current Affairs MCQs: 04 अगस्त, 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

इस राज्य ने सभी धर्म के लोगों के लिए विवाह रजिस्ट्रेशन कराना किया अनिवार्य

Advertisment
Akshay Kumar OMG 2 Release Date sensor board omg 2 controversy A certificate film
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें