/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/दजद-146-1.jpg)
OMG 2 Box Office Weekend Collection: बॉलीवुड फिल्मों का सिलसिला जहां जारी है वहीं पर 11 अगस्त को रिलीज हुई ओएमजी 2 ( OMG 2) को लेकर वीकेंड कलेक्शन सामने आया है। इसमें फिल्म पहले वीकेंड में 50 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाई है। माना जा रहा है गदर 2 के साथ फिल्म को रिलीज करना मेकर्स के खराब साबित हो रहा है।
जानिए कितना हुआ अब तक कलेक्शन
आपको बताते चलें, फिल्म ओएमजी 2 ने रिलीज के साथ ही पहले दिन लगभग 10.26 करोड़ से शुरुआत की, तो वहीं पर शनिवार को इस मूवी ने टोटल 15 करोड़ का कलेक्शन किया। रविवार को भी इस फिल्म ने सिंगल डे पर 17 करोड़ के करीब का कलेक्शन हुआ है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक 43.6 करोड़ की कुल कमाई की है।
माना जा रहा है फिल्म की कहानी को लेकर शानदार रिएक्शन मिले लेकिन कमाई के मामले में पंकज त्रिपाठी की फिल्म को स्ट्रगल करना पड़ रहा है।
अक्षय ने कसा सेंसर पर तंज
आपको बताते चलें, फिल्म जहां पर देशभर के लगभग 1500 स्क्रीन्स पर चल रही है वहीं पर फिल्म को लेकर कुछ जगह विरोध किए जा रहे हैं तो वहीं पर फिल्म को पसंद किया जा रहा है। ऐसे में हाल ही में पंकज त्रिपाठी और अक्षय कुमार फैंस का रिएक्शन जानने के लिए एक थिएटर में पहुंचे।
https://twitter.com/i/status/1690690509189300224
इस दौरान फैंस के बीच पहुंचकर अक्षय ने फिल्म का फीडबैक लिया वहीं पर स्कूलों में फिल्म को दिखाने की बात कही साथ ही सेंसर पर तंज कसते हुए कहा, ''कमाल की बात बताऊं, ये पहली एडल्ट फिल्म है, जो टीनएजर्स के लिए बनी है। दरअसल, ये सब स्कूल में दिखाना चाहिए।''हालांकि, फिल्म थिएटर में चल रही है।
ये भी पढ़ें:
MP News: मुस्लिम ऑटोचालक ने दिखाई ईमानदारी, तीर्थयात्री को लौटाए इतने रुपयों से भरा बैग
Jailer Box Office Collection Day 1: थलाइवा रजनीकांत ने पहले दिन मचाई धूम, भारत में इतना रहा कलेक्शन
Parenting Tips: बच्चों की PTM में टीचर से जरूर पूंछे ये सवाल, पता चलेगी हर बात
omg 2 box office collection, omg 2 collection, omg 2 review, omg 2 release date, omg 2 budget, gadar 2 vs omg 2 collection, gadar 2 vs omg 2, sunny deol, akshay kumar
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें