Advertisment

OMG-2: आश्रम के बाद अब अक्षय कुमार की OMG-2 पर भी उठ रहा विवाद, जानें क्या है पूरा मामला

OMG-2: आश्रम के बाद अब अक्षय कुमार की OMG-2 पर भी उठ रहा विवाद, जानें क्या है पूरा मामला omg-2-after-the-ashram-now-the-controversy-over-akshay-kumars-omg-2-is-also-rising-know-what-is-the-whole-matter

author-image
Bansal News
OMG-2: आश्रम के बाद अब अक्षय कुमार की OMG-2 पर भी उठ रहा विवाद, जानें क्या है पूरा मामला

भोपाल। राजधानी में हाल ही में निर्देशक प्रकाश झा प्रोडक्शन में बन रही वेबसीरीज आश्रम को लेकर जमकर विवाद हुआ था। अब यह विवाद थमा ही नहीं था कि अब उज्जैन के महाकाल मंदिर पर शूट हो रही अक्षय कुमार स्टारर फिल्म OMG-2 को लेकर विवाद खड़े हो गए हैं। इस फिल्म की शूटिंग को लेकर विरोध शुरू हो गया है। बता दें कि यह विवाद किराए को लेकर शुरू हुआ है। दरअसल फिल्म निर्माताओं ने मंदिर में शूटिंग के लिए केवल 51 हजार किराया मंदिर समिति को दिया है। वहीं शूटिंग मंदिर परिसर और गर्भ गृह सहित नंदी हॉल और गणेश मंडपम सहित कार्तिक मंडपम में भी की जाएगी। इस बात को लेकर यहां विवाद खड़ा हो रहा है। मंदिर के प्रवचन हॉल में फिल्म यूनिट का खाना बनाया जा रहा है। अब इतने कम किराए को लेकर यहां विवाद गर्मा रहा है। परमहंस अवधेशपुरी महाराज ने इसको लेकर सवाल खड़े किए हैं। परमहंस ने इसको लेकर कहा कि 17 लाख रुपये के जेवरात दान देने वाले श्रद्धालुओं को दो घंटे से अधिक समय तक दान के लिए इंतजार करना पड़ा था। मंदिर समिति ने उन्हें मंदिर के बाहर बैठा कर रखा। वहीं मंदिर परिसर में फिल्म की शूटिंग के बाद उम्मीद की जा रही थी कि समिति को करोड़ों रुपए की आय होगी। लेकिन फिल्म की शूटिंग के लिए मंदिर को लेकर 51 हजार रुपए ही मिले हैं।

Advertisment

उज्जैन में चल रही शूटिंग
बता दें कि उज्जैन नगरी में विश्व विख्यात महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर परिसर में शनिवार को सुबह ओ माय गॉड 2 की स्टारकास्ट पहुंच गई थी। इस फिल्म में लीड रोल निभा रहे अभिनेता अक्षय कुमार भी यहां पहुंच चुके थे। यहां इस फिल्म की शूटिंग मंदिर परिसर में शुरू हो गई है। उज्जैन पहुंचने के बाद अक्षय कुमार ने सबसे पहले बाबा महाकाल के दरवार में माथा टेका। अक्षय कुमार ने बाबा महाकाल का आर्शीवाद लेकर शूटिंग शुरू की। श्री महाकालेश्वर मंदिर को ओह माय गॉड -2 की शूटिंग के लिए सजाया गया है। यहां शूटिंग के लिए महाकाल मंदिर का 4 नंबर 5 नंबर प्रोटोकॉल गेट बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही यहां सुरक्षा के भी पूरे इंतजाम किए गए हैं। मंदिर को छावनी में तब्दील कर दिया है। केवल सामान्य दर्शनार्थी ही दर्शन कर बाहर निकाल रहे हैं दर्शनार्थियों को प्रोटोकॉल से आने वालों को भी सामान्य दर्शनों की ओर पहुंचाया जा रहा है। फिल्म यूनिट को आने जाने के लिए मंदिर का कचरा गेट खुला है। आज अक्षय कुमार के साथ मंदिर में दृश्य फिल्माए जा रहे हैं। इस फिल्म का पोस्टर भी लॉन्च कर दिया गया है।

Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP politics News in Hindi MP Samachar in Hindi ujjain news उज्जैन Ujjain News in Hindi Akshay Kumar Akshay Kumar latest news Akshay Kumar New film Akshay Kumar latest akshay kumar omg Akshay Kumar upcoming films OMG 2: Akshay Kumar reaches Mahakal temple OMG movie pankaj tripathi film OMG 2 shooting controversy OMG 2 shooting Ujjain omg shooting in mahakal mandir ujjain ki taza khabar Ujjain Mahakal Mandir news"OMG 2
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें