OMG 2 Advance Booking Open: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘ओह माय गॉड-2’ जहां पर विवादों के बाद जहां पर फाइनली 11 अगस्त को रिलीज के लिए तैयार हो गई है। वहीं पर फिल्म को लेकर फैंस की खुशी को दोगुनी करने के लिए मेकर्स ने आज से मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ओह माय गॉड-2’ की एडवांस बुकिंग ओपन कर दी है।
मेकर्स ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
यहां पर फिल्म की एडवांस बुकिंग को लेकर वायाकॉम-18 ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा, “अब समय आ गया है सच की पावर देखने का। एडवांस बुकिंग ओपन हो चुकी है”।
आपको बता दें, फिल्म सर्टिफिकेशन के लिए सेंसर बोर्ड में अटकी हुई थी, लेकिन ‘ओह माय गॉड-2‘ को जैसे ही सेंसर बोर्ड ने A सर्टिफिकेट देकर पास किया। इसके साथ ही फिल्म का ट्रेलर जल्द ही रिलीज किया जाएगा।
It’s time to witness the power of truth! ✨
Advance booking open now: https://t.co/cLg9lTZSIh#OMG2 in theatres on August 11. pic.twitter.com/gIUPLhmfMo
— Viacom18 Studios (@Viacom18Studios) August 2, 2023
गदर 2 रोकेगी कमाई की रफ्तार
आपको बताते चलें, गदर 2 की रफ्तार ओह माय गॉड 2 के कलेक्शन पर थोड़ा असर डालेगी। यहां पर प्रमोशन के मामले में भी फिल्म काफी पीछे चल रही है। बताते चलें, ‘गदर 2’ की पहले दिन की ओपनिंग के साथ ही 2 से तीन हजार तक की टिकट बुक हो चुकी है।
यह भी पढ़ें-
MP PTR में बाघिन पर आई बड़ी मुसीबत, परेशानी में पड़े उसके दोनों शावक
Viral Video: महिला ने खाया ज्वालामुखी पर बना पिज्जा, अनोखे डिश को देख दंग रह गए लोग
Satna News: क्या चुनावी मैदान में एकजुटता के दिखावे के बीच आपसी गुटबाजी हो रही है!
अगर आपके पास भी है सैलरी अकाउंट तो उठा सकते हैं इन सुविधाओं का लाभ, अधिकतर लाभार्थी हैं अनजान
UP News: सपा विधायक ने विधानसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा, बीजेपी में हो सकते हैं शामिल