Advertisment

JBT Teachers Scam: तिहाड़ जेल से रिहा हुए ओम प्रकाश चौटाला, घोटाले में हुई थी 10 साल की सजा

JBT Teachers Scam: तिहाड़ जेल से रिहा हुए ओम प्रकाश चौटाला, घोटाले में हुई थी 10 साल की सजा, Om Prakash Chautala released from Tihar Jail was sentenced to 10 years in JBT Teachers Scam

author-image
Shreya Bhatia
JBT Teachers Scam: तिहाड़ जेल से रिहा हुए ओम प्रकाश चौटाला, घोटाले में हुई थी 10 साल की सजा

नई दिल्ली।। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इंडियन नेशनल लोकदल के अध्यक्ष ओपी चौटाला जेबीटी भर्ती घोटाले में सजा पूरी होने के बाद तिहाड़ जेल से रिहा हो गए हैं। दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत उनका जोरदार स्वागत किया है। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री एवं इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश चौटाला आज करीब सुबह 9.30 बजे अपनी रिहाई के लिए तिहाड़ जेल पहुंचे। यहां कागजी कार्रवाई पूरी कर रिहाई के फार्म पर हस्ताक्षर किए। इस दौरान उनके पोते कर्ण चौटाला उनके साथ रहे।

Advertisment

दिल्ली सरकार ने दी थी विशेष छूट

कोविड महामारी की वजह से वह 26 मार्च, 2020 से आपातकालीन पेरोल पर हैं और उन्हें 21 फरवरी, 2021 को आत्मसमर्पण करना था। हालांकि, उनकी पेरोल की अवधि को उच्च न्यायालय ने बढ़ा दिया था।” अधिकारी ने बताया कि 21 फरवरी को, उन्हें जेल में दो महीने और 27 दिनों का और समय बिताना था जिसे अब छूट के तहत माना जाएगा। उन्हें औपचारिक तौर पर तब रिहा किया जाएगा जब वह जेल अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण करेंगे। दिल्ली सरकार ने 10 साल की सजा प्राप्त दोषियों जिन्होंने हिरासत में नौ साल छह माह का वक्त पूरा कर लिया है उनको सजा में छह महीने की विशेष छूट देने को लेकर एक आदेश पारित किया था जिसमें नियमित छूट भी शामिल है।

covid 19 Delhi News (Delhi Government Delhi Hindi Samachar Delhi News in Hindi Latest Delhi News in Hindi Haryana NEWS JBT Teachers Scam kya hai o p Chautala o p chautala latest news o p chautala news Om Prakash Chautala om prakash chautala release date OP Chautala Tihar Jail delhi haryana border jbt ghotala haryana jbt scam case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें