Advertisment

Om Birla: लोकसभा अध्यक्ष बोले- कोविड-19 महामारी के खिलाफ सामूहिक प्रयास जरूरी..

Om Birla: लोकसभा अध्यक्ष बोले- कोविड-19 महामारी के खिलाफ सामूहिक प्रयास जरूरी.. Om Birla: Lok Sabha Speaker said - Collective effort against the covid-19 epidemic is necessary..

author-image
Bansal News
Om Birla: दल बदल पर जोशी समिति की रिपोर्ट पर करेंगे विचार विमर्श, बाद में सरकार से करेंगे सिफारिश- लोकसभा अध्यक्ष

नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 महामारी ने दिखाया है कि कोई भी राष्ट्र, कितना भी संपन्न या शक्तिशाली क्यों न हो, ऐसी वैश्विक महामारी का मुकाबला अकेले नहीं कर सकता बल्कि इसके लिये सामूहिक प्रयास जरूरी है । ‘कोविड महामारी तथा देखरेख की भूमिका’ विषय पर डिजिटल माध्यम से एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिरला ने कहा कि यह क्षण भारत के लिए बहुत गौरवशाली है क्योंकि भारत ने दुनिया का सबसे बड़ा मुफ्त टीकाकरण अभियान चलाया और 100 करोड़ से अधिक टीके की खुराक लगाकर पूरे विश्व में अभूतपूर्व कीर्तिमान स्थापित किया है।

Advertisment

उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में कोरोना के खिलाफ यह एक ऐसी उपलब्धि है जिसने टीके के माध्यम से देश की जनता को कोरोना के विरुद्ध कवच दिया है। लोकसभा सचिवालय के बयान के अनुसार, कोविड-19 की चुनौती का जिक्र करते हुए बिरला ने कहा कि इस महामारी ने यह दिखाया है कि कोई भी राष्ट्र कितना भी संपन्न या शक्तिशाली क्यों न हो, ऐसी वैश्विक महामारी का मुकाबला अकेले नहीं किया जा सकता और इसके लिये सामूहिक प्रयास जरूरी है।

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि महामारी की पहली लहर के दौरान भारत के डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ एवं अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों ने कोरोना के योद्धा के रूप में काम किया तथा संसाधन कम होने के बावजूद मुकाबला किया । उन्होंने कहा कि दूसरी लहर में स्वास्थ्य संसाधनों पर अत्यधिक दबाव के बावजूद सभी ने पूरे सामर्थ्य के साथ काम किया और मानव सेवा की उत्कृष्ट संस्कृति का परिचय दिया। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकारों ने मिलकर चिकित्सा आधारभूत ढांचे को मजबूत बनाने का प्रयास किया है। बिरला ने ज़ोर देकर कहा कि वैश्विक स्तर पर सभी को अपने अनुभवों और विचारों को साझा करने की आवश्यकता है, ताकि हम मानक परिचालन प्रक्रिया बना सकें और भविष्य में आने वाली किसी भी महामारी का मुकाबला कर सकें ।

Om Birla Om Birla latest news Om Birla news Lok Sabha Speaker Om Birla kota mp om birla lok sabha speaker om birla news lok sabha speaker om birla today om birla bjp om birla daughter om birla exclusive om birla family om birla interview om birla jab we met om birla kota om birla lok sabha om birla lok sabha speaker om birla sansad om birla speaker om birla to be lok sabha speaker om birla wife Om Birla: Lok Sabha Speaker said - Collective effort against the covid-19 epidemic is necessary.. speaker om birla
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें