Advertisment

Om Birla in Bhopal: लोकसभा अध्यक्ष पहुंचे भोपाल, राजधानी में कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

Om Birla in Bhopal: लोकसभा अध्यक्ष पहुंचे भोपाल, राजधानी में कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल Om Birla in Bhopal: Lok Sabha Speaker reaches Bhopal, will be involved in many programs in the capital

author-image
govind Dubey
Om Birla in Bhopal: लोकसभा अध्यक्ष पहुंचे भोपाल, राजधानी में कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

भोपाल। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला अपने एक दिवसीय दौरे पर भोपाल पहुंचे हैं। भोपाल पहुंचने के बाद ओम बिरला की विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने अगवानी की। इसके साथ ही गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वाश सारंग ने बिरला का स्वागत किया। बिरला विधानसभा के विधानसभा द्वारा आयोजित मानसरोवर सभागार में संसदीय उत्कृष्टता पुरस्कार (2021) वितरण समारोह में भाग लेंगे।

Advertisment

इस कार्यक्रम में ओम बिरला के साथ मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ, संसदीय कार्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा, पुरस्कार समिति के सभापति और विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सीताशरण शर्मा, लोकसभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह, विधानसभा के प्रमुख सचिव ए पी सिंह, मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ विधायकगण मौजूद रहेंगे।

संसदीय उत्कृष्टता पुरस्कारों के आयोजन में सर्वश्रेष्ठ मंत्री, सर्वश्रेष्ठ विधायक तथा संसदीय पत्रकारिता से जुड़े प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों सहित विधानसभा सचिवालय के सर्वश्रेष्ठ अधिकारी और कर्मचारी का सम्मान होगा।

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें