Advertisment

ओम बिरला ने कृषि क्षेत्र के विकास के लिए और अधिक प्रयास का आह्वान किया

author-image
Bhasha
भारत ने 2015-20 के दौरान व्यापार को आसान बनाने के लिए कई कदम उठाए: डब्ल्यूटीओ

नयी दिल्ली, सात जनवरी (भाषा) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को कहा कि देश में कृषि क्षेत्र के विकास और कृषि आधारित परियोजनाओं की स्थापना के लिए और अधिक प्रयास किए जाने चाहिए।

Advertisment

उन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा यहां आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि कृषि आधारित परियोजनाओं में वृद्धि से ग्रामीण क्षेत्रों से शहरी क्षेत्रों में लोगों का विस्थापन कम करने में मदद मिलेगी।

बिरला ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के चलते पैदा हुई चुनौतियों के बीच ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत रही।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था और किसानों के काम ने यह सुनिश्चित करने में मदद की कि देश की अर्थव्यवस्था ध्वस्त न हो।

Advertisment

उन्होंने कहा कि देश के कृषि क्षेत्र को विकसित करने के लिए खाद्य प्रसंस्करण और मूल्यवर्धन जैसे क्षेत्रों में काम करने की जरूरत है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें