/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/3-position.jpg)
हाइलाइट्स
भोपाल की शूटिंग रेंज में चल रही ओलंपिक ट्रायल का आज अंतिम दिन
एमपी के ऐश्वर्य दूसरी बार ओलंपिक में साधेंगे निशाना
ट्रायल के अंतिम दिन आज 10 मीटर एयर पिस्टल के मुकाबले
Olympic Shooting Trials: भोपाल की बिसनखेड़ी स्थित अकादमी में पेरिस ओलंपिक के लिए फाइनल ट्रायल चल रही है।
यह ट्रायल 19 मई तक चलेगी। शनिवार,18 मई को राइफल थ्री पोजिशन के परिणाम आए।
जिससे मेंस में एमपी के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, रेलवे के स्वप्निल कुसाले और वीमेंस में पंजाब की स्विफ्ट कौर सामरा और अंजुम मुदगिल ने पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
इनकी ऑफिसियली घोषणा जल्द की जाएगी।
यहां बता दें, पेरिस ओलंपिक 26 जुलाई से 11 अगस्त 2024 तक आयोजित किए जाएंगे। इ
मध्यप्रदेश खेल विभाग की शूटिंग अकादमी में दस दिनों तक देशभर के चुनिंदा शूटर का मेला लगा रहा।
यहां हुई ट्रायल (Olympic Shooting Trials) तीन और चौथे नंबर की थी। यानी फाइनल ट्रायल थी। इससे पहले की दो ट्रायल दिल्ली में हुई थीं।
ऐश्वर्य प्रताप ने ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई, आशी पिछड़ीं
मध्यप्रदेश राज्य खेल अकादमी के दो खिलाड़ी ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और आशी चौकसे ने भी सिलेक्शन ट्रायल
(Olympic Shooting Trials) में हिस्सा लिया। 50 मीटर थ्री पोजीशन इवेंट में ऐश्वर्य प्रताप ने चार चरणों की ट्रायल में शानदार निशाने लगाकर शीर्ष स्थान प्राप्त किया।
एश्वर्य ने चार में से तीन में टॉप रहे। वहीं आशी चौकसे अपने वर्ग में तीसरे स्थान पर रहीं।
सिलेक्शन ट्रायल के परिणाम
मेंस
1 ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर( म.प्र. राज्य शूटिंग अकादमी, मप्र ) 592.9 अंक (प्रथम)
2 स्वप्निल कुसाले ( रेलवे) 590 अंक (द्वितीय)
3 अखिल ( रेलवे ) 586.7 अंक (तृतीय)
4 चयन सिंह (आर्मी) 586.6 अंक (चतुर्थ)
5 नीरज (नेवी) 585 पांचवां
वीमेंस
1 अंजुल मुदगल, (पंजाब) 590.9 प्रथम
2 स्विफ्ट कौर सामरा, (पंजाब) 588.5 द्वितीय
3 आशी चौकसे (मप्र राज्य शूटिंग अकादमी, भोपाल) 587.9 तृतीय
4 श्रीयंका (उड़िशा) 587 चतुर्थ
5 निश्चल (हरियाणा) 586 पांचवां
आज 10 मीटर एयर पिस्टल की फाइनल ट्रायल
ओलंपिक चयन ट्रायल (Olympic Shooting Trials) के अंतिम दिन 19 मई को 10 मीटर एयर पिस्टल की ट्रायल होगी।
इसमें मेंस और वीमेंस दोनों के खिलाड़ी निशाना साधेंगे।
ये खबर भी पढ़े: IPL 2024 RCB vs CSK Match: बेंगलुरु ने प्लेऑफ में बनाई जगह, राेमांचक मुकाबले में चेन्नई को 27 रन से हराया
ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर दूसरी बार ओलंपिक में साधेंगे निशाना
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Copy-of-BPS-9-859x540.jpg)
ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, ग्राम रतनपुर जिला खरगौन के रहने वाले हैं। ऐश्वर्य के पिता किसान हैं। ऐश्वर्य प्रताप ने वर्ष 2016 में अकादमी, भोपाल में प्रवेश लिया था।
ऐश्वर्य प्रताप टोक्यो ओलम्पिक- 2020 में रायफल शूटिंग में हिस्सा ले चुके हैं। वर्तमान में भारत के शीर्ष खिलाड़ी हैं और वर्ष 2019 में एशियाई शूटिंग चैम्पियनशिप में 50 मी. रायफल थ्री पोजीशन इवेन्ट में कांस्य पदक जीता था।
ऐश्वर्य ने शूल जर्मनी में आयोजित विश्व कप में 1157 अंकों के साथ जूनियर विश्व रिकार्ड बनाया।
ऐश्वर्य प्रताप सिंह द्वारा वर्ल्ड कप चैम्पियनशिप चैंगवॉन, कोरिया में 50 मी. रायफल थ्री पोजीशन इवेन्ट में स्वर्ण पदक और टीम इवेन्ट में रजत पदक अर्जित कर देश और प्रदेश को गौरवान्वित किया है।
वर्ष 2023 में चायना होंगजाऊ में आयोजित एशियन गेम्स में ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने 50 मी. रायफल 3 पोजीशन स्पर्धा में 02 स्वर्ण, 01 रजत और 01 कांस्य सहित कुल 04 पदक अर्जित करने वाले भारत के पहले युवा खिलाड़ी हैं।
इसी साल जनवरी में एश्वर्य प्रताप सिंह तोमर को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 10 स्वर्ण, 04 रजत और 06 कांस्य पदक सहित 20 और राष्ट्रीय स्तर पर 17 स्वर्ण, 7 रजत और 06 कांस्य सहित कुल 30 पदक जीत चुके हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें