Delhi Zoo: दिल्ली चिड़ियाघर से बुरी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि सबसे उम्रदराज बाघिन जो कि 17 वर्षी थी, ”वीना रानी” की मौत हो गई। बताया गया कि जब रविवार को भी रानी ने कुछ नहीं खाया तो प्रबंधन ने बाघिन के खून की जांच कराई। जांच रिपोर्ट में रानी में हेपेटाइटिस के लक्ष्ण पाए गए थे।
जानकारी के अनुसार, बीते सोमवार की शाम सबसे उम्रदराज बाघिन ”वीना रानी” ने दम तोड़ दिया। वह पिछले काफी समय से दिल्ली चिड़ियाघर रह रही थी। जू प्रशासन का कहना है कि बाघिन ने अपना पूरा जीवन जिया है। वहीं प्रशानसन का कहना है कि बाघिन की मौत के बाद Zoo में सफेद बाघों की संख्या 3 रह गई है।
हेपेटाइटिस से थी ग्रसित
चिड़ियाघर की निदेशक आकांक्षा महाजन (IFS) ने बताया कि रानी ने एक दिन पहले कुछ भी नहीं खाया था। इसके बाद 24 घंटे उसे निगरानी में रखा गया था। सोमवार को रानी के खून की जांच कराई गई। इसमें हेपेटाइटिस के लक्षण पाए गए थे। इस दौरान डाक्टरों की टीम रानी पर पैनी नजर रखे हुए थी।
इतने साल तक जीते है सफेद बाघ
अधिकारियों का कहना है कि आमतौर पर सफेद बाघ की जिंदगी 14 से 18 वर्ष के बीच ही होती है। लेकिन बाघिन रानी की देखभाल काफी अच्छे तरीके से की गई थी। यही वजह है कि वह 17 साल तक जीने में कामयाब हो गई। बता दें कि 6 महीने पहले दिल्ली चिड़ियाघर में ही सफेद बाघ विजय की मौत हो गई थी। वह रानी के साथ एक ही बेड़े में रहता था। विजय की मौत के बाद रानी अकेली हो गई थी। अंत में बताते चलें कि विजय आखिरी बार उस समय चर्चा में आया था जब उसने साल 2014 में बाड़े के अंदर घुसे मकसूद नामक व्यक्ति के गर्दन पर हमला करके जान ले ली थी।