Advertisment

Old Vehicle Registration:आपके पास है 20 साल पुरानी गाड़ी तो 10 हजार में होगा रजिस्ट्रेशन, नहीं कराया तो हर महीने पेनल्टी

Old Vehicle Registration: 20 साल पुराने वाहनों का रजिस्ट्रेशन अब महंगा होगा। सरकार के नए नियमों के मुताबिक पुराने वाहनों के रजिस्ट्रेशन के लिए भारी फीस वसूली जाएगी।

author-image
Rahul Garhwal
Old Vehicle Registration fees renewal Penalty new rules rto hindi news

हाइलाइट्स

  • पुराने वाहन का रजिस्ट्रेशन महंगा
  • 20 साल पुरानी कार के लिए 10 हजार रुपये
  • 20 साल पुरानी बाइक के लिए 2 हजार रुपये
Advertisment

Old Vehicle Registration: अगर आपके पास 20 साल पुरानी गाड़ी है और आपने अभी तक उसका रजिस्ट्रेशन रिन्यू नहीं कराया है तो आपको अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी। सरकार के नए नियमों के मुताबिक पुराने वाहनों के रजिस्ट्रेशन के लिए भारी फीस वसूली जाएगी। ऐसा पुराने और ज्यादा पॉल्यूशन फैलाने वाले वाहनों को हटाने के लिए किया गया है।

निजी वाहनों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस

वाहनवाहन कितना पुरानारजिस्ट्रेशन रिन्यूअल फीस
बाइक20 साल या उससे ज्यादा₹2,000
कार20 साल या उससे ज्यादा₹10,000

कमर्शियल वाहनों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस

वाहनवाहन कितना पुरानारजिस्ट्रेशन रिन्यूअल फीस
मीडियम कमर्शियल वाहन15 साल से ज्यादा₹12,000
हैवी कमर्शियल वाहन15 साल से ज्यादा₹18,000
Advertisment

20 साल पुराने वाहनों के लिए फीस डबल

मीडियम वाहन - 24 हजार रुपये

हैवी वाहन - 36 हजार रुपये

फिटनेस टेस्ट भी महंगा

pucअभी तक ज्यादातर वाहनों का फिटनेस टेस्ट 500 रुपये से 1500 रुपये तक हो जाता था। वहीं हैवी वाहनों के लिए 3 हजार रुपये लगते थे, लेकिन नए नियमों के मुताबिक 8 से 15 साल पुरानी बाइक के लिए 1 हजार रुपये फिटनेस टेस्ट में लगेंगे। 15 साल से ज्यादा पुरानी बाइक होने पर 2 हजार रुपये में फिटनेस टेस्ट होगा। वहीं थ्री व्हीलर और हैवी वाहनों के लिए 7 हजार से 25 हजार रुपये में फिटनेस टेस्ट होगा।

रजिस्ट्रेशन खत्म होने पर हर महीने पेनल्टी

अगर आपके प्राइवेट वाहन का रजिस्ट्रेशन खत्म हो गया है तो हर महीने आपको 300 रुपये से लेकर 500 रुपये तक की पेनल्टी लग सकती है। कुछ राज्यों में ये राशि एक साथ 1 हजार रुपये या उससे ज्यादा लग सकती है।

कमर्शियल वाहन

कमर्शियल वाहन का रजिस्ट्रेशन रिन्यू नहीं कराने पर 500 रुपये से लेकर 5 हजार रुपये तक का जुर्माना लग सकता है। वाहन सीज भी हो सकता है।

Advertisment

car registration renewal

रजिस्ट्रेशन रिन्यू नहीं कराया तो क्या होगा ?

1.वाहन बीमा अमान्य हो सकता है।

2. ट्रैफिक पुलिस चालान कर सकती है या गाड़ी रोड से हटवा सकती है।

3. RC रद्द हो सकती है।

रजिस्ट्रेशन खत्म होने से 60 दिन पहले करें आवेदन

आप वाहन का रजिस्ट्रेशन खत्म होने की तारीख से 60 दिन पहले ही रिन्यूअल के लिए अप्लाई कर सकते हैं। समय पर रजिस्ट्रेशन रिन्यू कराने से पेनल्टी और कानूनी कार्रवाई से बचा जा सकता है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Old Vehicle Registration Old Vehicle Registration fees Old Vehicle Registration Penalty Old Vehicle Registration process Old Vehicle Registration fees hindi news Old Vehicle Registration hindi news Old Vehicle Registration Penalty hindi news Old Vehicle Registration fees Penalty new rules rto Old Vehicle registration renewal Old Vehicle registration renewal hindi news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें