/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/shivraj-13-1.jpg)
मुंबई। भारतीय अमेरिकी फिल्मकार एम. नाईट श्यामलन की थ्रिलर फिल्म “ओल्ड” Old: M. Night Shyamalan भारत के सिनेमाघरों में शुक्रवार से प्रदर्शित की जाएगी। पारलौकिक कथानक पर आधारित यह फिल्म भारत में हिंदी और अंग्रेजी में रिलीज होगी।
फिल्म में गाएल गार्सिया बर्नल, रूफस स्वेल, थोमसिन मक्केंजी, विक्की क्रिप्स और केन लेउंग Old: M. Night Shyamalan ने अभिनय किया है। इसकी कहानी एक परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है जो समुद्र तट पर छुट्टियां मनाने जाता है।
निर्माताओं की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया, “जल्दी ही उन्हें इसका एहसास होता है Old: M. Night Shyamalan कि वे तेजी से बूढ़े हो रहे हैं और उस रहस्यमयी तट से निकलने का कोई रास्ता नहीं है।” “ओल्ड” की कहानी पियरे ऑस्कर और फ्रेडरिक पीटर्स के उपन्यास “सैंडकैसल” पर आधारित है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें