Advertisment

पुरानी साड़ी रीयूज आइडियाज: दिवाली पर पुरानी बनारसी साड़ी से बनाएं खूबसूरत ड्रेस, देखें अलग-अलग डिजाइन आइडियाज

Old Saree Reuse Ideas: इस दिवाली पुरानी बनारसी साड़ियों को रीयूज करके इस तरह के डिजाइन की बेहद खूबसूरत ड्रेस बनाएं।

author-image
Bansal news
पुरानी साड़ी रीयूज आइडियाज: दिवाली पर पुरानी बनारसी साड़ी से बनाएं खूबसूरत ड्रेस, देखें अलग-अलग डिजाइन आइडियाज

Old Saree Reuse Ideas:  दिवाली बस कुछ ही दिन दूर है। दिवाली का त्योहार घर की साफ-सफाई, सजावट और नए कपड़ों की खुशी के साथ आता है। हर साल इस दिन के लिए कुछ खास (Old Saree Reuse Ideas) कपड़े खरीदे जाते हैं।

Advertisment

अगर आप कुछ अलग पहनना चाहती हैं, तो आप अपनी पुरानी साड़ियों (Old Saree Reuse Ideas) का दोबारा इस्तेमाल भी कर सकती हैं। आप अपनी पुरानी बनारसी साड़ियों (banarasi sarees) से इस तरह के डिजाइन की ड्रेस बना सकती हैं। देखिए बनारसी साड़ी से बनाएं खूबसूरत ऑप्शन।

चनियाचोली

publive-image

दिवाली पर कई लड़कियां चनियाचोली पहनना पसंद करती हैं। ऐसे में आप जान्हवी कपूर (jhanvi kapoor) के इस लुक से आइडिया ले सकते हैं। आप बनारसी साड़ी से चनिया भी बना सकती हैं और उसके साथ कंट्रास्ट दुपट्टा (Contrast Dupatta) ले सकती हैं। बनारसी साड़ी से बनी चनियाचोली बेहद खूबसूरत लगेगी.

लॉन्ग ड्रेस

publive-image

हरे रंग की इस लॉन्ग ड्रेस में माधुरी दीक्षित (madhuri dixit) बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश लग रही हैं। आप एक्ट्रेस के इस लुक को दिवाली पर रीक्रिएट कर सकती हैं। आप अपनी पुरानी बनारसी साड़ी से भी ऐसी स्टाइलिश ड्रेस बना सकती हैं। साथ ही आप ड्रेस के हेम, नेक और स्लीव्स पर गोटा पट्टी लेस लगाकर ड्रेस को और भी खूबसूरत बना सकती हैं।

Advertisment

सूट विद कंट्रास्ट दुपट्टा

publive-image

मृणाल ठाकुर (mrunal thakur) के इस सूट लुक को भी रीक्रिएट किया जा सकता है। एक्ट्रेस ने बनारसी शरारा सूट (banarasi sharara suit) पहना हुआ है और कंट्रास्ट दुपट्टे के साथ स्टाइल किया हुआ है. आप अपनी पुरानी बनारसी साड़ी से शरारा सूट भी बना सकती हैं और उसके साथ कंट्रास्ट दुपट्टा स्टाइल कर सकती हैं।

बनारसी स्टाइल शरारा सूट

publive-image

अदिति राव हैदरी (aditi rao hydari) ने पिंक बनारसी स्टाइल शरारा सूट पहना हुआ है. सिल्क का सिंपल गुलाबी दुपट्टा भी रखा हुआ है। आप भी दिवाली पर अपनी बनारसी साड़ी से शरारा सूट बनाकर सिंपल दुपट्टे के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

बनारसी साड़ी स्टाइलिश ड्रेस

publive-image

आप करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) के इस स्टाइलिश और यूनिक लुक से अंदाजा लगा सकते हैं। आप बनारसी साड़ी से ऐसी स्टाइलिश ड्रेस बना सकती हैं। दिवाली पर ऐसी ड्रेस स्टाइलिश होने के साथ-साथ आरामदायक भी होगी।

Advertisment
happy diwali diwali celebration diwali fashion diwali special saree traditional Diwali Sale Diwali Gifts diwali decorations diwali outfit diwali vibes festive wear festive vibes ethnic wear indian wear diwali shopping ootd traditional wear saree love
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें