/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/main-thumb.webp)
हाइलाइट्स
- केवल रीसेट से डेटा पूरी तरह नहीं मिटता
- बैकअप लें और सभी अकाउंट्स करें लॉगआउट
- डमी डेटा डालकर करें ओवरराइट
Old Phone Safety: आज के डिजिटल युग में स्मार्टफोन हर व्यक्ति की निजी जानकारी का सबसे अहम स्रोत बन चुका है। बैंकिंग डिटेल्स, ईमेल, पासवर्ड, चैट्स और फोटो जैसी संवेदनशील जानकारी फोन में स्टोर रहती है। ऐसे में जब भी कोई अपना पुराना फोन बेचने या किसी और को देने का निर्णय लेता है, तो सबसे बड़ी चिंता डेटा चोरी की होती है।
फाइलें डिलीट करना ही काफी नहीं
अक्सर लोग यह मान लेते हैं कि केवल फाइलें डिलीट करने या फैक्ट्री रीसेट करने से सारा डेटा मिट जाता है। लेकिन हकीकत यह है कि स्पेशल रिकवरी सॉफ़्टवेयर के जरिए डिलीट किया हुआ डेटा भी वापस पाया जा सकता है। ऐसे में केवल रीसेट करना पर्याप्त नहीं है।
पुराना फोन बेचने से पहले यह कदम उठाएं
पहला कदम यह है कि जरूरी डॉक्यूमेंट और फोटो का बैकअप तैयार कर लें और क्लाउड स्टोरेज या रिसाइकल बिन भी चेक कर लें। दूसरा कदम फोन से जुड़े सभी गूगल और अन्य अकाउंट्स को लॉगआउट करना चाहिए ताकि आपकी जानकारी डिवाइस से लिंक न रहे।
फैक्ट्री रीसेट प्रोटेक्श करें डिसेबल
अगर आपका स्मार्टफोन Android लॉलीपॉप (5.0) या उससे आगे का वर्जन है तो उसमें फैक्ट्री रीसेट प्रोटेक्शन (FRP) फीचर मौजूद होगा। इसे डिसेबल करना जरूरी है क्योंकि इसके बिना नया यूजर फोन का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा।
ये भी पढ़े: इन लोगों को दूध क्यों नहीं पीना चाहिए?
जंक डेटा से भर दे फोन की मेमोरी
एक और अहम उपाय है कि रीसेट करने से पहले फोन को डमी या जंक डेटा, जैसे बड़ी वीडियो या गानों से भर दें। इससे नया डेटा पुराने पर ओवरराइट हो जाएगा और कोई भी रिकवरी करने की कोशिश करेगा तो उसे केवल बेकार फाइलें ही मिलेंगी।
रीसेट के बाद यह भी ध्यान रखें कि गूगल अकाउंट से जुड़े डिवाइस की सूची से पुराने फोन को हटा दें। साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों के अनुसार, इन कदमों को अपनाने से आपका डेटा पूरी तरह सुरक्षित रहेगा और आप निश्चिंत होकर पुराना स्मार्टफोन बेच सकेंगे।
ये भी पढ़े: UP News: फेसबुक लाइव में PCS अफसर स्वाति गुप्ता का ऐलान, कहा- ‘टॉप फैन’ बनने वालों से ही करेंगी मुलाकात
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/mobile-phone-.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/in-post-2-.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/in-post-.webp)
चैनल से जुड़ें