Advertisment

Old Phone Safety: पुराना फोन बेचने से पहले करें ये काम, वरना हो जाएगा बड़ा नुकसान, सिर्फ डिलीट करने से नहीं चलेगा काम!

पुराना फोन बेचने से पहले सिर्फ डिलीट करना काफी नहीं है। जानिए जरूरी सुरक्षा टिप्स जैसे बैकअप लेना, अकाउंट लॉगआउट करना, FRP डिसेबल करना और डमी डेटा डालकर ओवरराइट करना, ताकि आपकी निजी जानकारी सुरक्षित रहे।

author-image
Bansal news
Old Phone Safety: पुराना फोन बेचने से पहले करें ये काम, वरना हो जाएगा बड़ा नुकसान, सिर्फ डिलीट करने से नहीं चलेगा काम!

हाइलाइट्स

  • केवल रीसेट से डेटा पूरी तरह नहीं मिटता
  • बैकअप लें और सभी अकाउंट्स करें लॉगआउट
  • डमी डेटा डालकर करें ओवरराइट
Advertisment

Old Phone Safety: आज के डिजिटल युग में स्मार्टफोन हर व्यक्ति की निजी जानकारी का सबसे अहम स्रोत बन चुका है। बैंकिंग डिटेल्स, ईमेल, पासवर्ड, चैट्स और फोटो जैसी संवेदनशील जानकारी फोन में स्टोर रहती है। ऐसे में जब भी कोई अपना पुराना फोन बेचने या किसी और को देने का निर्णय लेता है, तो सबसे बड़ी चिंता डेटा चोरी की होती है।

फाइलें डिलीट करना ही काफी नहीं

अक्सर लोग यह मान लेते हैं कि केवल फाइलें डिलीट करने या फैक्ट्री रीसेट करने से सारा डेटा मिट जाता है। लेकिन हकीकत यह है कि स्पेशल रिकवरी सॉफ़्टवेयर के जरिए डिलीट किया हुआ डेटा भी वापस पाया जा सकता है। ऐसे में केवल रीसेट करना पर्याप्त नहीं है।

publive-image

पुराना फोन बेचने से पहले यह कदम उठाएं

पहला कदम यह है कि जरूरी डॉक्यूमेंट और फोटो का बैकअप तैयार कर लें और क्लाउड स्टोरेज या रिसाइकल बिन भी चेक कर लें। दूसरा कदम फोन से जुड़े सभी गूगल और अन्य अकाउंट्स को लॉगआउट करना चाहिए ताकि आपकी जानकारी डिवाइस से लिंक न रहे।

Advertisment

publive-image

फैक्ट्री रीसेट प्रोटेक्श करें डिसेबल

अगर आपका स्मार्टफोन Android लॉलीपॉप (5.0) या उससे आगे का वर्जन है तो उसमें फैक्ट्री रीसेट प्रोटेक्शन (FRP) फीचर मौजूद होगा। इसे डिसेबल करना जरूरी है क्योंकि इसके बिना नया यूजर फोन का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा।

ये भी पढ़े: इन लोगों को दूध क्यों नहीं पीना चाहिए?

publive-image

जंक डेटा से भर दे फोन की मेमोरी 

एक और अहम उपाय है कि रीसेट करने से पहले फोन को डमी या जंक डेटा, जैसे बड़ी वीडियो या गानों से भर दें। इससे नया डेटा पुराने पर ओवरराइट हो जाएगा और कोई भी रिकवरी करने की कोशिश करेगा तो उसे केवल बेकार फाइलें ही मिलेंगी।

रीसेट के बाद यह भी ध्यान रखें कि गूगल अकाउंट से जुड़े डिवाइस की सूची से पुराने फोन को हटा दें। साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों के अनुसार, इन कदमों को अपनाने से आपका डेटा पूरी तरह सुरक्षित रहेगा और आप निश्चिंत होकर पुराना स्मार्टफोन बेच सकेंगे।

Advertisment

ये भी पढ़े: UP News: फेसबुक लाइव में PCS अफसर स्वाति गुप्ता का ऐलान, कहा- ‘टॉप फैन’ बनने वालों से ही करेंगी मुलाकात

Old Phone Safety Smartphone Privacy Tips Data Protection Before Selling Phone Mobile Security Guide Delete Data Permanently Backup and Logout Tips actory Reset Protection Disable Dummy Data Overwrite Prevent Data Theft
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें