मुंबई: रेलवे स्टेशन पर कई घटनाओं के वीडियो हमने देखें हैं जहां लोगों की लापरवाही सामने आती है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति रेलवे ट्रैक पर फंस गया था, जिसे प्लेटफॉर्म पर मौजूद एक पुलिस कांस्टेबल ने बचा लिया।
ये मामला मुंबई के दहिसर रेलवे स्टेशन पर 60 साल के एक बुजुर्ग शख्स का है जो कि रेलवे ट्रैक पर फंस गए थे। उन्हें बचाने के लिए एक पुलिस कांस्टेबल ने अपनी जान खतरे में डाल दी, लेकिन इसके बाद दोनों ही बाल-बाल बच गए। क्योंकि बुजुर्ग को बचाने के चक्कर में कांस्टेबल की जान भी खतरे में पड़ गई थी। हालांकि दोनों सुरक्षित रहे।
#WATCH | Maharashtra: A constable of Mumbai Police helped a 60-year-old man, who got stuck at a railway track, save his life at Dahisar railway station in Mumbai yesterday. pic.twitter.com/lqzJYf09Cj
— ANI (@ANI) January 2, 2021
वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि कैसे रेलवे ट्रैक पर एक बुजुर्ग व्यक्ति फंस गया, इसके बाद वह व्यक्ति देखता है कि कुछ दूर पर ट्रेन आते हुए दिखाई दे रही है। इसके बाद वह व्यक्ति ट्रैक के दूसरी साइज चला जाता है। लेकिन, वहीं प्लेटफॉर्म पर मौजूद एक पुलिस कॉन्सटेबल ट्रेन को आता देखकर उसे इशारे से प्लेटफॉर्म पर आने को कहता है। वो शख्स प्लेटफर्म की तरफ आने के लिए जैसे ही बढ़ता है, वैसे ही ट्रेन उसके बिल्कुल नज़दीक आ जाती है और इतने में वो कॉन्सटेबल उस शख्स का हाथ पकड़ कर अपनी ओर खींच लेता है। फिर, दोनों तेज झटके के साथ प्लेटफॉर्म पर गिरते हैं और ट्रेन रुक जाती है।