Advertisment

singrauli news : जब बुजुर्ग ने कलेक्टर से पूछा, साहब बताओं में जिंदा हूं या मर गया

singrauli news : जब बुजुर्ग ने कलेक्टर से पूछा, साहब बताओं में जिंदा हूं या मर गया old man died on paper asks singrauli dm whether he is alive or dead vkj

author-image
deepak
singrauli news : जब बुजुर्ग ने कलेक्टर से पूछा, साहब बताओं में जिंदा हूं या मर गया

singrauli News : सरकारी दफ्तरों के अधिकारी ऐसा क्या करते है कि जिंदा इंसान को मुर्दा कर देते हैं? फिर मुर्दा खुद अपने आप को जिंदा साबित करने के लिए चप्पले घिस लेता है लेकिन न्याय नहीं मिलता। ऐसा ही एम मामला मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले से समाने आया है। यहां एक मुर्दा अपने आप को जिंदा साबित करने में लगा हुआ है। मामला सिंगरौली जिले के नेवारी गांव का हैं।

Advertisment

जानकारी के अनुसार सिंगरौली​ जिले के नेवारी गांव के रहने वाले 75 वर्षीय बुजुर्ग रामू साकेत को कागजों में मृत घोषित कर दिया गया। अब वह सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटकर अपने आप को जिंदा साबित करने की गुहार लगा रहे है। सरकारी अफसरों ने उनका मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दिया था। जब बुजुर्ग ने सरकारी योजना के तहत भूमिहीन होने के चलते भूमि मांगने की गुहार लगाई तो अधिकारियों ने बताया कि इस नाम का तो व्यक्ति तो कई साल पहले ही मर चुका है। इसके बाद बुज़ुर्ग भले ही जिंदा हो लेकिन वह अपने आप को मरा महसूस करने लगा।

कलेक्टर से बोला बुजुर्ग...

बुजुर्ग ने जिला कलेक्टर को अपने आप के जिंदा साबित करने की गुहार लगाई। बुजुर्ग ने कलेक्टर को एक प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि वे जिंदा हैं और कागजों में इसे दुरुस्त किया जाए। इसके बाद कलेक्टर ने मामले की जांच के आदेश दे दिए है। कलेक्टर का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है, लापरवाही करने वाले दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी होगी।

आपको बता दें कि गांव में रामू ही नहीं बल्कि गांव के ऐसे कई लोग है जो सरकारी कागजों में मृतक घोषित किए जा चुके है। कलेक्टर की जनसुनवाई में खुरमुचा गांव की रहने वाली ज्योति शरण तिवारी ने भी आपने आप को जिंदा साबित करने के लिए डीएम से गुहार लगाने पहुंची थी। ज्योति ने कलेक्टर सहाब से कहा था कि उसे सचिव सरपंच ने कागजों में मृत घोषित कर दिया है। साहब कागजों में जिंदा करा दीजिए।

Advertisment
chhattisgarh news madhya pradesh मध्य प्रदेश latest news MP news madhya pradesh news mp news today एमपी न्यूज Singrauli News Singrauli Crime News Singrauli Singrauli hindi news Singrauli news today सिंगरौली singrauli news hindi एमपी न्यूज टुडे Old Man Dead on Paper singrauli accident news singrauli breaking news Singrauli DM singrauli in hindi news singrauli latest news singrauli news in hindi singrauli news latest singrauli news live singrauli news madhya pradesh singrauli news mp singrauli news paper singrauli today latest news singrauli today news singroli news बूढ़े आदमी की कागज पर मौत सिंगरौली डीएम सिंगरौली न्यूज़
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें