Advertisment

Dhar: बुजुर्ग की अर्थी लेकर नाचे लोग, रास्ते भर बजाई मृंदग और ढोलक

जिले में बुजुर्ग के निधन के बाद अनोखे अंदाज में अंतिम विदाई दी गई.. अंतिम यात्रा में शामिल लोग ढोलक की थाप पर नृत्य करते हुए मुक्तिधाम तक पहुंचे। जिन्होंने अर्थी को कंधा दे रखा था, वे भी नाच रहे थे। अंतिम संस्कार की ये परंपरा धार के तिरला ब्लॉक के भुवादा गांव में निभाई गई। गांव में बुजुर्ग के निधन को उत्सव की तरह मनाया जाता है।

author-image
Bansal news
Dhar: बुजुर्ग की अर्थी लेकर नाचे लोग, रास्ते भर बजाई मृंदग और ढोलक

धार। जिले में बुजुर्ग के निधन के बाद अनोखे अंदाज में अंतिम विदाई दी गई.. अंतिम यात्रा में शामिल लोग ढोलक की थाप पर नृत्य करते हुए मुक्तिधाम तक पहुंचे। जिन्होंने अर्थी को कंधा दे रखा था, वे भी नाच रहे थे। अंतिम संस्कार की ये परंपरा धार के तिरला ब्लॉक के भुवादा गांव में निभाई गई। गांव में बुजुर्ग के निधन को उत्सव की तरह मनाया जाता है।

Advertisment

रविवार को हुई मौत

बता दें कि, गांव के 103 साल के बुजुर्ग जामु भंवर की रविवार को मौत हो गई। उन पर कुछ दिन पहले बैल ने हमला कर दिया था। हमले में घायल जामु उम्रदराज होने से रिकवर नहीं कर पाए। घर पर ही अंतिम सांस ली। बुजुर्ग की अंतिम यात्रा गांव से निकाली गई। श्मशान घाट तक अंतिम यात्रा में मृदंग, झांझ और ढोलक को बजाया गया।

mp news in hindi dhar dhar news धार FUNERAL funeral celebration old man funeral in dhar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें