Advertisment

Stunt Viral Video: बुजुर्ग व्यक्ति का ख़तरनाक स्टंट, सीट के बजाए साइकिल के हैंडल पर बैठकर दिखाया जलवा

हाल ही में एक ऐसा ही स्टंट वीडियो सामने आया है. लेकिन इसमें खास बात यह है कि ये स्टंट वीडियो किसी बाइक या फिर कार का नहीं.

author-image
Lokesh Rajput
Stunt Viral Video: बुजुर्ग व्यक्ति का ख़तरनाक स्टंट, सीट के बजाए साइकिल के हैंडल पर बैठकर दिखाया जलवा

Stunt Viral Video: सोशल मीडिया पर रोजाना कई हैरान कर देने वाले स्टंट वीडियो सामने आते है. कुछ वीडियो तो इतने खतरनाक होते है कि लोगों के रौंगटे तक खड़े कर देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही स्टंट वीडियो सामने आया है. लेकिन इसमें खास बात यह है कि ये स्टंट वीडियो किसी बाइक या फिर कार का नहीं बल्कि एक साइकिल का है.

Advertisment

साइकिल पर स्टंट का वीडियो वायरल

जी हाँ, एक बुजुर्ग व्यक्ति भीड़भाड़ वाली सड़क पर हैरतअंगेज स्टंट करते हुए दिखाई दे रहा है. जिसे देख यूजर्स हैरान रह जाते हैं. इस वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते है कि एक बुजुर्ग व्यक्ति साइकिल की हैंडल पर पीछे की तरफ मुंह कर भीड़भाड़ वाली सड़क पर सइकिल चलाते नज़र आ रहा है.

देंखे वायरल वीडियो:

https://www.instagram.com/casualmultanis/?utm_source=ig_embed&ig_rid=55e0d6e5-b89a-46a2-9186-f5c52e30f5c6

सड़क पर तेजी से गुजरते वाहनों के बीच बुजुर्ग व्यक्ति के साइकिल चलाने का ये अंदाज देख हर कोई उसका फैन हो गया. वहीं, इस दौरान कुछ लोग तो वीडियो तक बनाते नजर आये.

Advertisment

बता दें कि इंस्टाग्राम पर (casualmultanis) नामक अकाउंट से इस वीडियो को पोस्ट किया गया है. इस वीडियो को करीब एक लाख 71 हजार से ज्यादा यूजर्स लाइक भी कर चुके हैं. वहीं, अब तक 24 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

यूजर्स के कई ज़ोरदार रिएक्शन

इस वायरल वीडियो पर कुछ यूजर्स कमेंट के जरिये बुजुर्ग व्यक्ति के स्टंट की सराहना कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ कुछ यूजर्स अजीबोग़रीब कमेंट भी कर रहे है. एक यूजर ने लिखा, चाचा मौत के फरिश्ते को मिसकॉल मारते हुए. तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि इस तरह से अपनी और दूसरों की जिंदगी खतरे में डालना गलत है.

ये भी पढ़ें:

बीच रास्ते में दूल्हे को छोड़ दुल्हन बाइक से हुई फ़रार! सुर्खियों में हैरान कर देने वाला मामला

Advertisment

Gujarat Foundation Day: गुजरात के 63वें स्थापना दिवस पर जानिए कैसे अस्तित्व में आया ये राज्य, पीएम मोदी ने दी बधाई

Viral Video Viral 2023 Stunt Video Stunt Viral Video
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें