Aadhar Card Update: क्या आपको इंस्टाग्राम रील्स या फिर यूट्यूब वीडियोज में यह सुनने को मिला कि 14 जून के बाद आपका पुराना आधार कार्ड किसी काम का नहीं रह जाएगा, तो आप अकेले नहीं है।
यह बात तेजी से फैल रही थी कि जो आधार कार्ड बीते 10 साल से अपडेट नहीं किए गए, उन्हें अपडेट करवाने का आखिरी मौका केवल 14 जून तक मिल रहा है। हालांकि, इसके पीछे का पूरा सच कुछ और है।
आधार कार्ड जारी करने वाली एजेंसी यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने कहा है कि भारत के उन नागरिकों आधार कार्ड पर अपनी जानकारी अपडेट करवा लेनी चाहिए, जिनके आधार कार्ड बीते 10 साल से अपडेट नहीं किए गए। यही वजह है कि एजेंसी ने 14 जून तक अपना पुराना आधार कार्ड ऑनलाइन फ्री में अपडेट करने का विकल्प दिया है।
अपडेट करवा लें अपना आधार कार्ड (Aadhar Card Update)
बेशक आपका पुराना आधार कार्ड बेकार नहीं हुआ और आप पहचान के तौर पर उसे अब भी इस्तेमाल कर सकते हैं, फिर भी पुराना आधार कार्ड अपडेट जरूर कर लेना चाहिए।
10 साल से पहले आपने आधार बनवाया था, तो डेमोग्राफिक से लेकर बायोमेट्रिक तक जानकारी अपडेट करवाने का विकल्प मिल रहा है। आप जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ ऐसा कर सकते हैं।
ऑनलाइन आधार अपडेट की प्रक्रिया (Process of Online Adhar Card Update)
UIDAI के सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल पर जाएं. https://ssup.uidai.gov.in/ssup/
‘लॉगिन’ पर क्लिक करें और अपना विशिष्ट 12 अंकों का आधार नंबर और दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करें
फिर ‘OTP भेजें’ पर क्लिक करें और अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को दर्ज करें
अब सर्विसेज टैब के तहत ‘अपडेट आधार ऑनलाइन’ सलेक्ट करें
अब ‘प्रोसीड टू अपडेट आधार’ पर क्लिक करें और उन डिटेल को चुनें जिन्हें आप बदलना चाहते हैं
आधार कार्ड में आपका मौजूदा नाम आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा
आप दस्तावेज अपलोड करके जो चेंज करना चाहते हैं कर सकते हैं
किए गए चेंज की पुष्टि करें. आपकी जानकारी अपडेट हो जाएगी
नहीं चलेगा पुराना आधार
UIDAI के मुताबिक आधार कार्ड को मुफ्त में अपडेट करने की आखिरी तारीख 14 जून है। हालांकि, इसके बाद आपका पुराना आधार कार्ड बेकार नहीं होगा। 14 जून के बाद आधार कार्ड को फ्री में अपडेट नहीं कर पाएंगे।
अपडेट के लिए आपको चार्ज चुकाना होगा। आधार कार्ड होल्डर को ऑनलाइन या नजदीकी आधार केंद्र पर जाकर अपडेट कराना होगा। अगर UIDAI फ्री अपडेटशन की तारीख आगे बढ़ाता है तभी आधार में मुफ्त अपडेट आगे करा सकेंगे। वरना चार्ज देना होगा।