Advertisment

OLA और बजाज की बढ़ाएगी ये गाड़ी! कीमत और फीचर्स जानकर हो जाएंगे हैरान

author-image
Bansal News
OLA  और बजाज की बढ़ाएगी ये गाड़ी! कीमत और फीचर्स जानकर हो जाएंगे हैरान

नई दिल्ली। भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड लगातार ही बढ़ रही है। इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) हों या फिर इलेक्ट्रिक स्कूटर दोनों की है खरीद में लगातार बढ़ रही है। इसी को देखते हुए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में कई नामी कंपनियों ने बेहतरीन मॉडल की गाड़िया मार्केट में लाई है। बहुत सारी नामी कंपनी पहले ही अपनी बेहतरीन गाडी पेश की है लेकिन इन्हे टक्कर देने के लिए बाज (Baaz) की एंट्री हो गई है। ये गाड़ी न सिर्फ कीमत में कम है बल्कि इसके फीचर्स भी दमदार है।

Advertisment

जानिए कीमत और फीचर्स

IIT दिल्ली स्थित इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्टअप कंपनी बाज बाइक्स (Baaz Bikes) ने ई-स्कूटर लॉन्च की है। जिसकी कीमत 35000 रखी है। baaz की विशेषता है की इसमें बैटरी स्वैपिंग की सुविधा दी है। इसके स्वैपिंग प्लेटफॉर्म में 9 बैटरी तक फिक्स कर सकते है। कंपनी के अनुसार मात्र 90 सेकेंड में इसकी बैटरी बदली जा सकती है। इसमें सेफ्टी का भी खासा ध्यान दिया आग लगने, पानी भरने या किसी आपात स्थिति आती है तो ऐसे में एक अलर्ट का ऑप्शन दिया है।

बाज़ की स्पीड की बात करें तो 25 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड इसमें दी गई है। बाज ई-स्कूटर की लंबाई 1624mm, चौड़ाई 680mm और ऊंचाई 1052mm है।

ola electric scooter Auto News Auto News in Hindi ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर cheap electric scooter Baaz bike Baaz E-Scooter Baaz E-Scooter Featurs Baaz E-Scooter Launch Baaz E-Scooter Price Baaz E-Scooter Range Baaz E-Scooter Safty Feature Baaz E-Scooter Speed Baaz electric scooter bajaj electric scooter IIT Delhi new electric scooter आईआईटी दिल्ली बजाज ई-स्कूटर बाज इलेक्ट्रिक स्कूटर बाज बाइक सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें