हाइलाइट्स
- ओला ने लागू किया जीरो प्रतिशत कमीशन मॉडल
- ड्राइवर अब पूरी कमाई खुद रख सकेंगे
- एक करोड़ से अधिक ड्राइवरों को होगा लाभ
Ola Zero Commission Plan: देश की राइड-हेलिंग कंपनी ओला ने मंगलवार को देशभर में ‘जीरो प्रतिशत कमीशन मॉडल’ लागू करने की घोषणा की है। इस नई व्यवस्था के तहत अब ओला से जुड़े ऑटो, बाइक और कैब ड्राइवर अपनी पूरी कमाई खुद रख सकेंगे — किसी भी प्रकार की कटौती या राइड संख्या की सीमा के बिना।
एक करोड़ से अधिक ड्राइवरों को मिलेगा लाभ
कंपनी के अनुसार, यह मॉडल अब पूरे भारत में प्रभावी हो गया है और इससे एक करोड़ से अधिक ड्राइवर साझेदारों को फायदा होगा। इस योजना के तहत ड्राइवर अपने हिसाब से प्लान चुन सकते हैं और अपनी सभी राइड्स की कमाई पूरी तरह अपने पास रख सकते हैं।
ड्राइवरों को मिलेगा स्वामित्व और अवसर
ओला के प्रवक्ता ने इसे राइड-हेलिंग व्यवसाय में एक “मूलभूत बदलाव” बताया। उन्होंने कहा, “कमीशन हटाने से ड्राइवरों को ज्यादा अधिकार और अवसर मिलेगा। इस तरह सभी ड्राइवर अपनी कमाई पर पूरी तरह नियंत्रण रख सकेंगे। इससे ज्यादा टिकाऊ और मजबूत नेटवर्क तैयार होगा।”
फेस वाइस हुआ रोलआउट
ओला ने बताया कि इस परिवर्तन को फेस वाइस तरीके से लागू किया गया — सबसे पहले ऑटो, फिर बाइक और अंत में कैब से शुरुआत की गई।
यात्री सुरक्षा पर भी पूरा ध्यान
इसके साथ ही कंपनी ने यह भी साफ किया कि वह यात्री सुरक्षा को लेकर जिम्मेदार है। ड्राइवरों का बैकग्राउंड वेरिफिकेशन, गाड़ियों की गुणवत्ता जांच और ऐप में इमरजेंसी फीचर्स जैसी कई कड़ी सुरक्षा प्रक्रियाएं लागू हैं।
ड्राइवरों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कदम
ओला का यह कदम न केवल ड्राइवरों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में है, बल्कि राइड-हेलिंग इंडस्ट्री में भी एक नई मिसाल कायम कर सकता है।
Kashi Vishwanath: अब एक स्कैन में जानिए काशी विश्वनाथ धाम के हर मंदिर की कहानी, योगी ने लॉन्च की डिजिटल ऑडियो गाइड सेवा
वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ धाम में अब श्रद्धालु आधुनिक तकनीक के माध्यम से मंदिरों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को इस हाईटेक सुविधा का शुभारंभ किया। उन्होंने स्वयं मंदिर परिसर में लगे QR कोड को स्कैन कर इस डिजिटल गाइड सेवा की शुरुआत की। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें