OLA launches three EV bikes in India: OLA इलेक्ट्रिक ने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बाद अब भारतीय बाजार में Roadster, Roadster X और Roadster Pro Electric Bike को राइर्डस के लिए लॉन्च कर दिया है। इन इलेक्ट्रिक बाइक्स में आपको सिंगल चार्ज में शानदार रेंज मिलने वाली है। साथ ही ये बाइक्स नए AI फीचर से लैस है। आइए हम आपको इन बाइक्स की खास स्पेसिफिकेशन की जानकारी देते हैं।
Bikes की पावर, परफॉर्मेंस और रेंज
बाइक की बैटरी कैपेसिटी और कीमतों के अलावा शुरुआत के दो वेरिएंट्स Roadster X और Roadster का लुक और डिज़ाइन काफी हद तक एक जैसा ही है। Roadster X का टॉप मॉडल यानी 4.5kWh वाला वेरिएंट सिंगल चार्ज में 200 किमी की शानदार रेंज देने वाला है। इस वेरिएंट की टॉप स्पीड 124 किमी/घंटा होने वाली है।
Ola Sankalp 2024 https://t.co/1nZlTE3hoc
— Ola Electric (@OlaElectric) August 15, 2024
इसी के साथ दूसरे मॉडल Roadster का टॉप 6kWh वेरिएंट सिंगल चार्ज में 248 किमी की रेंज देता है। इस वेरिएंट की टॉप स्पीड 126 किमी/घंटा है। Roadster X में 11kW का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है जबकि रोडस्टर में 13kW का इलेक्ट्रिक मोटर है।
Roadster Pro की कीमत सबसे ज्यादा है। इसका टॉप मॉडल यानी 16kWh बैटरी पैक वाले वेरिएंट को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बाइक सिंगल चार्ज में 579 किमी तक का लंबी और शानदार ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है। इस बाइक में 52kW का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है जो 105Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी टॉप स्पीड भी 194 किमी/घंटा है।
OLA launches three EV bikes in India: क्या हैं सभी मॉडल की प्राइज
Roadster X
2.5kWh: 74,999 रुपए
3.5kWh: 85,999 रुपए
4.5kWh: 99,999 रुपए
इस बाइक की डिलीवरी जनवरी 2025 में होगी शुरू
Roadster (Delivery starts January, 2025)
3.5kWh: 1,04,999 रुपए
4.5kWh: 1,19,999 रुपए
6kWh: 1,39,999 रुपए
कंपनी ने Ola Roadster की डिलीवरी भी जनवरी 2025 में शुरू होने की घोषणा की है।
Roadster Pro
8kWh: 1,99,999 रुपए
16kWh: 2,49,999 रुपए
यह बाइक 2025 में दिवाली के मौके में डिलीवरी के लिए उपलब्ध होगी। सभी मॉडल की बुकिंग शुरू हो चुकी है।