Advertisment

OlA Electric: वाहनों में आग लगने की घटनाओं पर फैसला, 1441 ई-स्कूटर बुलाया वापस

वाहनों में लगातार लग रही आग की घटनाओं के बाद ओला इलेक्ट्रिक ने अपने 1,441 ई-स्कूटर्स को वापस बुलाने का फैसला किया है।

author-image
Bansal news
OlA Electric: वाहनों में आग लगने की घटनाओं पर फैसला, 1441 ई-स्कूटर बुलाया वापस

OlA Electric: टेक जगत में जहां पर इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की बाहर आने लगी है जहां पर वाहनों में लगातार लग रही आग की घटनाओं के बाद ओला इलेक्ट्रिक ने अपने 1,441 ई-स्कूटर्स को वापस बुलाने का फैसला किया है। बता दें कि, इन स्कूटर्स की जांच की जाएंगी।

Advertisment

OlA Electric कंपनी का बयान

इसे लेकर EVI INDIA कंपनी ने कहा कि, लगातार वाहनों में आग लगने की घटनाएं सामने आ रही थी जिसे देखते हुए यह फैसला लिया गया है। पुणे में 26 मार्च को हुई आग की घटना की जांच जारी है और शुरुआती जांच में पाया गया है। बताया जा रहा है कि, इन वाहनों में इस प्रकार की घटनाएं बार-बार ना हो इसके लिए कंपनी फिर से एक बार ई-स्कूटर की जांच करेगी। ओला इलेक्ट्रिक ने आगे कहा कि इन स्कूटरों की हमारे इंजीनियरों द्वारा जांच की जाएगी।

2,000 यूनिट्स को किया रिकॉल

आपको बताते चलें कि, हाल ही में  ईवी कंपनी 'प्योर ईवी' ने ई-स्कूटर की 2,000 यूनिट्स को रिकॉल किया है। प्योर ईवी के स्कूटर में हाल के दिनों में तेलंगाना और तमिलनाडु में आग की कई घटनाओं सामने आई हैं। इसी गड़बड़ी के चलते कंपनी ने यह कदम उठाया है।

Advertisment
चैनल से जुड़ें