Advertisment

Ola कंपनी लाई अपनी पहली Electric Bike: भाविश अग्रवाल ने जारी किया टीजर, इस दिन इतनी कीमत पर मार्केट में होगी लॉन्‍च!

Ola First Electric Bike: ओला कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक को जल्‍द ही मार्केट में लॉन्‍च करने वाली है। कंपनी के CEO भावेश अग्रवाल ने

author-image
Aman jain
Ola First Electric Bike

Ola First Electric Bike

Ola First Electric Bike: ओला कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक को जल्‍द ही मार्केट में लॉन्‍च करने वाली है। कंपनी के CEO भावेश अग्रवाल ने इस नई इलेक्ट्रिक बाइक का टीजर को लॉन्‍च कर दिया है।

Advertisment

इलेक्ट्रिक बाइक का ये लॉन्‍च हुआ टीजर 12 सेकंड का है। इस टीजर को भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है। इसमें इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की झलक देखने को मिल रही है।

आपको बता दें कि ये इलेक्ट्रिक बाइक ओला कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक बाइक होने वाली है। इस इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 130km तक रहने की उम्मीद है।

इस बाइक में कई अच्छे फीचर्स को भी शमिल किया जाएगा। बेहतर ब्रेकिंग के लिए बाइक के फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक दिया जाएगा। आइए हम आपको इस खास बाइक की स्‍पेसिफिकेशन के बारे में बताते हैं।

Advertisment

https://twitter.com/bhash/status/1820831469717127377

बाइक में मिलेगी बड़ी बैटरी

ओला की नई इलेक्ट्रिक बाइक में बड़ी बैटरी पैक के साथ लाया जाएगा। भाविश अग्रवाल ने पहले ही संकेत दे दिया था कि आगामी इलेक्ट्रिक बाइक अपने सेगमेंट में सबसे बड़ी बैटरी के साथ आएगी, क्योंकि कंपनी का फोकस ग्राहकों को ज्‍यादा देना है। इसके साथ-साथ स्प्रॉकेट चेन भी यहां देखने को मिली है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1822224002997272660

यही मैकेनिज्म हमें अल्ट्रावॉयलेट के एफ77 माक 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर में देखने को मिली है। अल्ट्रावॉयलेट की ये इलेक्ट्रिक बाइक देखने में बहुत खूबसूरत है, ऐसे में ओला की ये ई-बाइक भी काफी खूबसूरत हो सकती है।

ध्यान से फोटो को देखें तो सीट भी नजर आएगी, यानी ये बाइक प्रोडक्शन के लिए लगभग तैयार है।

Advertisment

https://twitter.com/bhash/status/1821481281193980014

फीचर्स और स्‍पीड

OLA Roadster इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 130km तक रहने की उम्मीद है। इस बाइक में कई अच्छे फीचर्स ग्राहको को मिलने वाले हैं।

बेहतर ब्रेकिंग के लिए बाइक के फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक मिलने की उम्‍मीद की जा रही है। OLA Roadster में LED लाइट के अलावा Auto-dimming मिरर दिया गया है।

बाइक में मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है। इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर देखने को मिलने वाला है। इसमें राइडरों के आराम के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और वाई फाई की सुविधा मिलने वाली है।

Advertisment

सोर्स नई OLA Roadster इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज 220 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करेगी। बाइक में डैशिंग फ्रंट लाइट के अलावा कम्फर्टेबल सीट मिलेगी।

publive-image

इस दिन होगी लॉन्च

ओला इलेक्ट्रिक के स्कूटर्स भारत की मार्केट में अच्छी पकड़ बना चुके हैं। ऐसे में अगर कंपनी अपनी पहली बाइक को एक शानदार कीमत के साथ लॉन्च करती है तो इस सेगमेंट में भी ओला अपना परचम फहरा सकती है।

पिछले साल स्वतंत्रता दिवस पर भाविश ने इस बाइक में जानकारी दी थी। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो 15 अगस्त 2024 को कंपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्‍च कर सकती है।

कंपनी ने अभी इसकी कोई पुष्टि नहीं की है। ऐसा माना जा रहा है कि जल्‍द ही इस बाइक की लॉन्‍च डेट और कीमत की जानकारी सामने आ सकती है।

यह भी पढ़ें- Xiaomi करेगा बड़ी समस्‍या को दूर: बार-बार नहीं करना पड़ेगा मोबाइल चार्ज, लॉन्च कर सकता है इतनी बड़ी बैटरी के साथ फोन!  

electric scooters Ola Ola Electric ola electric scooters OLA S1 PRO electric bike Bhavish Aggarwal EV ओला electric motorcycle Ola First Electric Motorcycle Ola electric bike CEO of Ola Electric Ola S1 Air Ola S1X भाविश अग्रवाल ओला कैब्स Ola bikes Ola electric bikes Ola electric motorcycle Ola electric motorcycle launch Ola electric motorcycle confirmed Ola S1 Pr
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें