नई दिल्ली। देशभर में अब इलेक्ट्रिक कारों और स्कूटर्स की चर्चा है। ज्यादातर लोग अब इलेक्ट्रिक वाहनों का रुख कर रहे हैं। ऐसे में 15 सितंबर से ओला ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर भी बिक्री शुरू कर दी है। बीते 15 सितंबर से देशभर में Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर्स S1 और Ola S1 Pro की जमकर खरीददारी की जा रही है। कंपनी ने बताया कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स (Ola Electric Scooter) की मात्र दो दिनों में 1100 करोड़ रुपए की बिक्री हुई है। कंपनी ने यह दावा किया है कि भारत में पूरे टू-व्हीलर सेगमेंट की एक दिन की बिक्री से भी ज्यादा है। कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। भाविश ने ट्वीट कर कहा कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola S1 Pro) के लिए खरीद का दूसरा दिन पहले दिन से ज्यादा अच्छा रहा। मात्र दो दिनों में 1100 करोड़ की बिक्री हुई है। भारत में पूरे टू-व्हीलर सेगमेंट की एक दिन की बिक्री से भी ज्यादा है। ओला में विश्वास जताने के लिए धन्यवाद। बता दें कि लंबे समय से ओला के इस स्कूटर का इंतजार किया जा रहा है। अब ओला ने इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री शुरू कर दी है।
यह रहेंगे फीचर्स…
ओला की इन स्कूटर्स के फीचर्स की बात करें तो ये नई टेक्नोलॉजी से लैस हैं। इनमें वाइ-फाई कनेक्शन की सुविधा दी जा रही है। साथ ही इन स्कूटर्स को 10 कलर्स ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा रहा है। इसके साथ ही इन स्कूटर्स में ऑर्टिफिशियल साउंड सिस्टम भी दिया जा रहा है। ओला के ये स्कूटर 4G कनेक्टिविटी सिस्टम से लैस बाजार में उतारे जा रहे हैं। इन्हें इंटरनेट से कनेक्ट किया जा सकता है। इन स्कूटर्स को राइडर अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकता है और ऐप के जरिए स्कूटर को लॉक/अनलॉक तक कर सकता है। ग्राहक स्कूटर को ‘Hey Google’ की तरह यह ‘Hey Ola’ बोलकर नेविगेट कर सकता है। इसे वॉइस कमांड के जरिए म्यूज़िक चला सकते हैं या जीपीएस नेविगेशन के लिए लोकेशन सेट कर सकते हैं। इसके अलावा आप किसी को कॉल भी कर सकते हैं। ये सभी जानकारियां दिखाने के लिए स्कूटर में 7-इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले मौजूद है और साथ ही इसमें इन-बिल्ट स्पीकर भी शामिल है।
18 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज होगी बैट्री…
कंपनी इन स्कूटर्स में 3.9 kWh क्षमता का बैटरी पैक दे रही है। कंपनी ने दावा किया है कि ये स्कूटर्स सिंगल चार्ज में 181 किलोमीटर तक का सफर करेंगे। इस बैट्री को सिंगल चार्ज के लिए 6 घंटे का समय लगता है। इसके साथ ही इस बैट्री को 50 प्रतिशत मात्र 18 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। इन स्कूटर्स में 8.5 kW तक पावर जेनरेट करने की क्षमता रखने वाली मोटर लगाई गई है। कंपनी का दावा है कि स्कूटर महज 3 सेकेंड में ही 0 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 115 किलोमीटर प्रतिघंटा रखी गई है। इसमें तीन अलग-अलग ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं – नॉर्मल, स्पोर्ट और हाइपर। रेंज और पावर मोड्स के हिसाब से बदलती है। ज्यादा पावर इस्तेमाल करने पर रेंज कम निकलती है।