Advertisment

Ola Electric Scooter : ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर यूजर्स को आ रही है ये परेशानी

Ola Electric Scooter : ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर यूजर्स को आ रही है ये परेशानी Ola Electric Scooter: Ola electric scooter users are facing this problem sm

author-image
Bansal News
Ola Electric Scooter : ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर यूजर्स को आ रही है ये परेशानी

नई दिल्ली। पिछले कुछ समय से लगातार इलेक्ट्रिक स्कूटर , बाइक , कार की डिमांड काफी बढ़ रही है। ऐसे में इनके यूजर्स भी काफी बढ़ रहे है। वहीं कुछ ऐसे लोग भी है जो कि इलेक्ट्रिक व्हीकल को खरीदने से अभी भी कतरा रहे है। ऐसे में अभी ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर कुछ शिकयतें मिल रही है आइए जानते है क्या है पूरा माजरा -

Advertisment

ला इलेक्ट्रिक स्कूटर जब से मार्केट में आई तभी से उसकी डिमांड काफी देखने को मिली है, लेकिन फ़िलहाल इसके यूजर्स ट्विटर पर वाहन के फ्रंट सस्पेंशन के बारे में शिकायत कर रहे हैं, क्योंकि उनमें से कुछ यूजर्स का एक्सीडेंट हो गया।

ऐसे ही एक यूजर है समकित परमार उनकी पत्नी ओला स्कूटर चला रही थी तब उनका एक्सीडेंट हुआ। उन्होंने ट्वीट किया कि उसकी पत्नी का एक्सीडेंट हो गया क्योंकि उसके ओला स्कूटर का अगला पहिया सस्पेंशन से टूट गया।ट्वीट में लिखा, "कल मेरी पत्नी के साथ एक भयानक घटना - घट गई । वह रात 9:15 बजे अपनी एटदरेट ओला इलेक्ट्रिक की सवारी कर रही थी। लगभग 35 किमी प्रति घंटे की गति से जब उसका अगला पहिया निलंबन से बाहर निकल गया। वह बुरी तरह से गिर गई और गंभीर चोटों का सामना करते हुए आईसीयू में है। इसके लिए कौन जिम्मेदार है।

ऐसे ही एक और यूजर एटदरेट सूमो बक्शी को जब इस घटना का पता चला तो उन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए ट्वीट किया - मेरी सहानुभूति। मैं अपनी बेटी के साथ ओला एस1 स्कूटर पर इसी तरह की दुर्घटना का शिकार हुआ हूं। सौभाग्य से मैंने सीने में तेज दर्द के साथ दुर्घटना का पूरा खामियाजा भुगता। मेरे धड़ के हैंडलबार से टकराने के कारण लगी चोट से उबरने में मुझे एक महीने से अधिक का समय लगा।"

Advertisment

एक यूजर ने भी यही बात कही है कि स्कूटर चलते समय ओला एस1 प्रो का फ्रंट सस्पेंशन टूट गया। कई अन्य यूजर भी फ्रंट सस्पेंशन की शिकायत करते नजर आए है।

ola electric scooter twitter latest auto news Auto News in Hindi microblogging auto news india latest automobile photos ola s1 scooter samkit parmar sumo bakshi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें