/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/dkOu00qJ-bansal-news-.webp)
OLA Roadster X 5
OLA Electric Bike: हाल ही में OLA इलेक्ट्रिक ने भारत में अपने S1 स्कूटरों की नई रेंज पेश की थी। अब कंपनी ग्राहकों की मांग को देखते हुए अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक "Roadster X" लॉन्च करने जा रही है। इस बाइक को 5 फरवरी 2024 को लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले टेस्टिंग के दौरान इस बाइक को सड़कों पर देखा गया था। साथ ही, इसकी कुछ खास जानकारियां भी सामने आई हैं।
बैटरी, रेंज और कीमत
OLA Roadster X को एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक बाइक के तौर पर पेश किया जाएगा। इसमें 2.5 kWh, 3.5 kWh और 4.5 kWh के बैटरी पैक ऑप्शन अवेलवल होंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बाइक के टॉप वेरिएंट की रेंज 200 किलोमीटर तक होगी।
कीमत के मामले में Ola Roadster X को 75,000 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने पिछले साल 15 अगस्त को एक कार्यक्रम के दौरान इसकी कीमत के बारे में जानकारी दी थी, जिसके बाद से इस बाइक के लॉन्च का इंतज़ार किया जा रहा था।
OLA Roadster X के फीचर्स
https://twitter.com/bhash/status/1886318395618160816
OLA की यह नई इलेक्ट्रिक बाइक कई एडवांस फीचर्स से लैस होगी। सुरक्षा के लिए इसमें CBS (कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम) और डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स शामिल होंगे। इसके अलावा, बाइक में OLA मैप टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, OTA (ओवर-द-एयर) अपडेट, और डिजिटल की लॉक जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे।
बाइक में Normal, Eco और Sports मोड अवेलेवल होंगे, जो राइडर्स को अलग-अलग परिस्थितियों के हिसाब से बाइक का इस्तेमाल करने की सुविधा देंगे। डिज़ाइन के मामले में इसे सिंगल सीट के साथ पेश किया जाएगा। कंपनी के फाउंडर और सीईओ भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर इस बाइक के कुछ वीडियो भी शेयर किए हैं।
क्या ग्राहकों को पसंद आएगी ये बाइक?
जो लोग रोजाना ऑफिस जाने के लिए बाइक का इस्तेमाल करते हैं, उनके लिए OLA Roadster X एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकती है। हालांकि, OLA का अब तक का रिकॉर्ड कुछ खास अच्छा नहीं रहा है।
खराब प्रोडक्ट क्वालिटी और ग्राहकों को परेशान करने वाली सर्विस के कारण कंपनी की छवि को नुकसान पहुंचा है। ऐसे में, यह देखना होगा कि क्या OLA अपनी इस नई बाइक के साथ ग्राहकों का भरोसा जीत पाएगी या नहीं।
अगर OLA Roadster X की परफॉर्मेंस और सर्विस अच्छी रही, तो यह इलेक्ट्रिक बाइक बाजार में अपनी पहचान बना सकती है। वहीं, अगर कंपनी पहले की तरह ही ग्राहकों को निराश करती है, तो इस बाइक की सफलता पर सवाल उठ सकते हैं।
जबरदस्त फीचर के साथ लॉन्च होने वाला OLA ELECTRIC का 3 जनरेशन इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर जानिए क्या होगा खास
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/xqQOgcRT-रिटायर्ड-इंजीनियर-के-बैंक-खातों-से-55.83-लाख-की-ठगी-750x466.jpg)
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें